Ranchi: सरकार से अनुमति मिलने के बाद पहली मार्च से झारखंड के स्कूलों में 8वीं से उपर की सभी कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. निजी स्कूल इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं. यहां सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन के अनुसार कक्षाएं शुरू करने की तैयारी पूरी है. स्कूल प्रबंधकों ने दावा किया है कि पैरेंट्स निश्चिंत होकर अपने बच्चों को स्कूल भेज सकते हैं. स्कूल में नियमित सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा.
कोरोना महामारी के लॉकडाउन में बंदी के करीब एक साल बाद स्कूलों में पठन-पाठन शुरू किया जा रहा है. सरकार से अनुमति मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन इस कोशिश में जुटे हैं कि पैरेंट्स कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने बच्चों को स्कूल भेजें. ताकि, स्कूल क्लासरूम में पहले की तरह कक्षाएं शुरू की जा सके.
1 thought on “School Reopening in Jharkhand: स्कूल प्रबंधन बोले निश्चिंत होकर पैरेंट्स बच्चोंं को भेजे स्कूल”