
Ranchi: झारखंड में टीएसी के बैठक के बाद बड़ा सवाल है नगर निकाय चुनाव कब होंगे. रांची नगर निगम चुनाव में मेयर पद एससी आरक्षित किये जाने के बाद आदिवासी संगठनों ने निकाय चुनाव का विरोध किया है और हेमंत सरकार को निकाय चुनाव टालने पर मजबूर कर दिया. इस वाकये के बाद रांची के अनुसूचित जाति के संगठनों ने राज्य निर्वाचन आयोग को एक ज्ञापन सौंपा है. अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा ने अपने ज्ञापन में कहा है कि संवैधानिक कानून के तहत तय रोस्टर के अनुसार निकाय चुनाव समय पर कराया जाये.