शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. अब फैंस को इंतजार है किंग खान की अगली फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का. यह फिल्म काफी वक्त से चर्चाओं में है.
जवान फिल्म को वैसे तो जून में रिलीज किया जाना है, लेकिन बीच-बीच में ऐसी खबरें आईं कि मूवी की रिलीज को पोस्टपोन किया जा सकता है. ‘जवान’ की शूटिंग और सेट से जुड़े कुछ वीडियो भी लीक हो गए थे और इंटरनेट पर मौजूद थे. इन वीडियो क्लिप को लेकर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की थी.
जवान मूवी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का ऑर्डर
अब दिल्ली हाई कोर्ट को ओर से फिल्म जवान को लेकर एक अहम आदेश पारित किया गया है. यह आदेश न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की ओर से पारित किया है. आदेश के तहत यूट्यूब, गूगल, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को निर्देश दिए गए हैं कि वो फिल्म जवान के कॉपीराइट कंटेंट को प्लेटफॉर्म पर दिखाने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाए जाएं. ऐसे प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस ब्लॉक करने की बात भी कही गई है.
गौरतलब है कि फिल्म ‘जवान’ के कुछ वीडियो सोशल मीडिया में लीक हो गए थे. इसने शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की चिंता बढ़ा दी थी. कोर्ट के आदेश से फिल्म के टीम को जाहिर तौर पर राहत मिली होगी. जवान का डायरेक्शन ‘एटली’ कर रहे हैं. इस फिल्म में पहले ही कई बड़े कलाकारों को लिया जा चुका है. इनमें नयनतारा और विजय सेतुपति प्रमुख नाम हैं, जो फिल्म में भूमिका निभा रहे हैं.
जवान की रिलीज डेट 2 जून से बढ सकती है
इस फिल्म की रिलीज डेट 2 जून प्रस्तावित है. कई रिपोर्टों में कहा गया था कि जवान की रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह अनुमान लगा रही हैं कि फिल्म को उसकी तय रिलीज डेट पर लाया जाएगा.
बीते दिनों खबर आई थी कि फिल्म जवान में ‘पुष्पा’ फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन भी भूमिका निभा सकते हैं. ऐसा हुआ तो यह अल्लू अर्जुन का बॉलीवुड डेब्यू होगा.
1 thought on “शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी जवान के सीन इंटरनेट पर लीक, हाईकोर्ट ने लिया एक्शन”