#New Delhi: SBI Clerk Result 2018, एसबीआई क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) का मेन रिजल्ट् निकल आया है. स्टेट बैंक (SBI) इसे 22 सितंबर (शनिवार) को आउट करने वाला था लेकिन यह एक दिन पहले शुक्रवार को ही आउट हो गया. रिजल्ट sbi.co.in पर देखा जा सकता है. हाल ही में एसबीआई की तरफ से पीओ प्रीलिम्स के नतीजे और उसके नंबर भी जारी किए गए थे. इसमें भर्ती के तहत 9366 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं.
[better-wp-embedder width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” url=”https://www.sbi.co.in/webfiles/uploads/files/1521704920987_JA_CS_RESULT.pdf” /]
यहां जारी होंगे नतीजे
प्रीलिम्स का रिजल्ट आने के बाद 8 अगस्त को मेन्स की परीक्षा हुई थी. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में बैठे थे. मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड 23 जुलाई से जारी हुए थे. एसबीआई क्लर्क या एसबीआई जूनियर एसोसिएट प्रीलिमिनेरी एग्जाम 23, 24 और 30 जून को आयोजित किए गए थे.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
– सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाएं.
– अब होमपेज पर दिए गए लेटेस्ट अनाउंसमेंट (Latest Announcement) लिंक पर क्लिक करें.
– यहां एसबीआई जूनियर एसोसिएट रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद यहां दिखाई देने वाले एसबीआई जूनियर एसोसिएट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
– अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.