Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

संतोषी बनी योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की जिला सचिव

राँची:शुक्रवार को योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड रांची जिला की इकाई का पतंजलि योगपीठ कार्यालय में गठन किया गया.इस दौरान  अध्यक्ष संजय सिंह भी उपस्थिति में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तित्व को एनवाईएसएफ (राष्ट्रीय योगासन खेल महासंघ, युवा मामलों और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त, विश्व योगासन से संबंधित, भारतीय ओलंपिक संघ के सदस्य) के राष्ट्रीय कमेटी की नियमावली के अनुसार संगठन में पदस्थापित किया गया.

रांची जिला इकाई में इनको किया गया पद स्थापित

अध्यक्ष  – श्री संजय सिंह ,उपाध्यक्ष – श्री निशांत यादव
सचिव   – सुश्री संतोषी कुमारी,सह सचिव – श्री प्रहलाद भगत
कोषाध्यक्ष – डॉ एस. के. घोषाल ,तकनीकी प्रमुख – श्री शंकर राणा ,संरक्षक – श्री ईश्वरचंद / राफीया नाज
कंप्यूटर तकनीकी – श्री राहुल रंजन
सदस्य-सुश्री चैताली मुखर्जी,अम्या अंशु,सोनाली सरकार,श्री विजय कुमार ,श्री पवन झा ,सुश्री पूजा सिंह ( मीडिया प्रभारी )
श्री विकास गोप

READ:  India vs. Malaysia Hockey: भारत ने मलेशिया को 5-0 से हराया

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: