[fwduvp preset_id=”Local Khabar” playlist_id=”Self Hosted Videos” start_at_playlist=”” start_at_video=””]
बुंडू बांस क्लस्टर का जिक्र रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में की. पीएम मोदी ने कहा कि देश के अनेक क्षेत्र में बांस से अनेक सुन्दर और उपयोगी चीजें बनाई जाती हैं. विशेष रूप से आदिवासी क्षेत्रों में बांस के कुशल कारीगर व कलाकार हैं.
संतोष आनंद ने बताया कि बुंडू बांस क्लस्टर आदिवासी कारीगर बांस से खूबसूरत कपड़े और सजावट की चीजें भी बनाते हैं. इससे आदिवासी महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है और उनके हुनर को पहचान भी मिल रही है.
शिविका शिल्प कला सहकारी सहयोग समिति लिमिटेड के सहयोग से संचालित बांस क्लस्टर में स्थानीय बॉसमहली जाति के कारीगरों द्वारा बांस से नई-नई वस्तुएं बनाते हैं.