Deoghar: जसी के लालपà¥à¤° गांव के पास डà¥à¤¯à¥‚टी में तैनाता जिला खनन पदाधिकारी (डीà¤à¤®à¤“) राजेश कà¥à¤®à¤¾à¤° के साथ बालू माफियाओं ने मारपीट की. उनà¥â€à¤¹à¥‹à¤‚ने अधिकारी के साथ गाली गलौज à¤à¥€ किया. साथ ही टà¥à¤°à¥ˆà¤•à¥â€à¤Ÿà¤° से कà¥à¤šà¤²à¤¨à¥‡ का पà¥à¤°à¤¯à¤¾à¤¸ किया.
घटना के दौरान डीà¤à¤®à¤“ राजेश कà¥à¤®à¤¾à¤° ने à¤à¤• आरोपी फà¥à¤²à¤šà¤‚द राय को पकड लिया और मामले की जानकारी नजदीकी थाने को दी.
सूचना मिलते ही पà¥à¤°à¤à¤¾à¤°à¥€ थानेदार à¤à¤¸à¤†à¤ˆ निशान अखà¥â€à¤¤à¤° घटनासà¥â€à¤¥à¤² पहà¥à¤‚ंचे व आरोपी को गिरफà¥à¤¤à¤¾à¤° कर लिया. मौके पर à¤à¤• टà¥à¤°à¥ˆà¤•à¥â€à¤Ÿà¤° à¤à¥€ जबà¥â€à¤¤ कर लिया गया है. पूरी घटना पर डीà¤à¤®à¤“ ने जसीडीह थाने में à¤à¤«à¤¾à¤…ईआर à¤à¥€ दरà¥à¤œ कराई है.
मौके पर डीà¤à¤®à¤“ ने बताया कि शà¥à¤•à¥à¤°à¤µà¤¾à¤° सà¥à¤¬à¤¹ जानकारी मिली थी कि बालू का उठाव किया जा रहा है. सूचना पर छापेमारी करने पहà¥à¤‚चे डीà¤à¤®à¤“ ने पाया कि रोहिणी-पतारडीह रोड पर लालपà¥à¤° गांव के पास तीन टà¥à¤°à¥ˆà¤•à¥â€à¤Ÿà¤°à¥‹à¤‚ से अवैध रूप से बालू लाया जा रहा है. उनà¥â€à¤¹à¥‹à¤‚ने अपने वाहन को सडक पर लगाकर उनà¥â€à¤¹à¥‡à¤‚ रोका.
इसी कà¥à¤°à¤® में चार-पांच बाइक से फूलचंद राय, मिथिलेश राय, उदय राय, विकà¥à¤°à¤®, मà¥à¤¨à¥à¤¨à¤¾ यादव, बà¥à¤²à¤• यादव व अनà¥à¤¯ पहà¥à¤‚चे और टà¥à¤°à¥ˆà¤•à¥à¤Ÿà¤° छोड़ने काे कहा. डीà¤à¤®à¤“ ने जब उनकी बात नहीं मानी, तो आरोपियों ने उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ पीटा. चालक टà¥à¤°à¥ˆà¤•à¥à¤Ÿà¤° लेकर à¤à¤¾à¤—ने लगे. रोकने का पà¥à¤°à¤¯à¤¾à¤¸ करने पर चालक ने टà¥à¤°à¥ˆà¤•à¥à¤Ÿà¤° चढ़ाने की कोशिश की. घटना की रिकॉरà¥à¤¡à¤¿à¤‚ग करने पर आरोपियों ने उनका मोबाइल छीनने की कोशिश à¤à¥€ की.