Kolkata: कोलकाता के एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने पहुंचे मशहूर फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के घर जाकर उनसे मुलाकात की. कालीघाट स्थित सीएम आवास पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने आवास के दरवाजे पर सलमान खान का इंतजार कर रही थीं.
ममता बनर्जी ने किया सलमान खान का स्वागत
शाम 4:00 बजे के करीब कड़ी सुरक्षा के बीच सलमान खान सीएम आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री ने उत्तरीय ओढ़ाकर सलमान खान का स्वागत किया. मुख्यमंत्री आवास के पास बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हुए थे जिन्हें बांस के घेरे के चारों तरफ रोका गया था.
सीएम ने भीड़ की तरफ इशारा किया, जिसके बाद सलमान ने लोगों का अभिवादन किया. लोग उनका वीडियो बना रहे थे. सलमान ने भी कंधा पकड़ कर मुख्यमंत्री का आभार जताया. उसके बाद ममता बनर्जी उनका हाथ पकड़ कर अपने घर के अंदर ले गईं.
1 thought on “सलमान खान कोलकाता में ममता बनर्जी से मिले, दरवाजे पर इंतजार कर रही थीं मुख्यमंत्री”