News Highlights
सलमान अली की जीवनी | Salman Ali Biography In Hindi: सलमान अली ने सोनी टीवी चैनल के पॉपुलर रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 10 (India Idol 10) के ख़िताब को जीतकर सलमान अली ने इस बात को और भी पुख्ता कर दिया है कि वह देश के उभरते हुए यूथ आइकन हैं. इसके पहले सलमान अली साल 2011 में “Sa Re Ga Ma Pa Lil Champ” नामक शो से अपनी पहचान बनायी थी.
“होनहार बिरवान के होत चिकने पात” हम अक्सर ही इस मुहावरे को सुनते है लेकिन सलमान अली ने इस मुहावरे को सच करके दिखाया है, गरीबी से लड़ते हुए सलमान अली ने अपने हुनर के दम पर एक नया मुकाम हासिल किया है.
छोटे छोटे पार्टी और फंक्शन में अपने पिता के साथ गुनगुनाने वाले सलमान को पूरा देश जानने लगा है तो आइये जानते है सलमान अली से जुड़े कुछ खास बातें और एक नज़र डालते है उनके अब तक के सफर पर.
इंडियन आइडल 10 फ़िनाले, Indian Idol 10 Finale
23 दिसंबर को सोनी नेटवर्क से प्रसारित हो रहे सिंगिंग शो Indian Idol के दसवे सत्र का ग्रैंड फ़िनाले हुआ, सलमान अली को इस सत्र का विजेता चुना गया और उन्हें अवार्ड के रूप में एक ट्रॉफी, 25 लाख रूपए और डैटसन की एक चमचमाती कार दिया गया. इस ग्रैंड फ़िनाले के मौके पर जीरो फिल्म को प्रमोट करने के लिए शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी पहुंचे थे.
Salman Ali (Indian Idol Season 10) wiki, Age, Biography in Hindi
सलमान अली का परिचय (Salman Ali Introduction)
पूरा नाम (Full Name) | सलमान अली |
जन्म तिथि (Birth Date) | साल 1998 |
जन्म स्थान (Birth Place) | मेवात, हरियाणा |
उम्र (Age) | – |
अन्य नाम (Nick Name) | – |
पेशा (Professions) | गायक |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
धर्म (Religion) | मुसलमान |
पिता का नाम (Father’s Name) | जानकारी नहीं |
माता का नाम (Mother’s Name) | जानकारी नहीं |
पत्नी का नाम | – |
स्कूल (School) | – |
कॉलेज / यूनिवर्सिटी (College / university) | – |
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) | कॉलेज नहीं गए हैं |
सलमान अली का का व्यक्तिगत जीवन (Personal life)-
सलमान अली का जन्म हरियाण राज्य में सन् 1998 में हुआ था और ये एक साधारण परिवार से आते हैं. हालांकि सलमान अली के माता पिता का नाम क्या है और वो क्या करते हैं इसके बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है.
सलमान अली का करियर
- सलमान अली ने 13 साल की आयु से गाना गाना शुरू किया था और इन्होंने इंडियन आइडल 10 में भाग लेने से पहले अन्य और भी गाने के रियलिटी शो में भाग लिया था.
- सलमान अली सूफी गानों के लिए जाने जाते हैं और इन्होंने इंडियन आइडल में कई सारे सूफी गीत गा कर लोगों का दिल जीता रखा है.
सलमान अली से जुड़ी अन्य जानकारी
- इंडियन आइडल के मंच पर एक बार इन्होंने बताया था कि किस तरह से इनके पास दिल्ली आकर शो के ऑडियन में भाग लेने के लिए पैसे नहीं थे. वहीं इनके दोस्त द्वारा इनको पैसे दिए गए थे ताकि ये ऑडियन देने के लिए दिल्ली आ सकें.
- सलमान अली 12 वीं पास हैं और इन्होंने गायक बनने के सपने को पूरा करने के लिए अपनी कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.
- साल 2010 में आएसा रे गा मा पा लिल चैम्प में इन्हें बतौर प्रतियोगी भाग लिया था और इस शो में ये रनर अप रहे थे.