Ranchi: साहिबगंज की दिवंगत रुपा तरकी मौत मामले में आरोपी दारोगा शिवकुमार कनौजिया को झारखंड हाई कोर्ट ने जमानत देती है. हाई कोर्ट के जज अंबुज नाथ की कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए शिव कुमार कनौजिया को 25000 रुपए के दो निजी मुचलका पर जमानत अर्जी को मंजूरी दी है.
रुपा सिर की मौत मामले में शिव कुमार कनौजिया पिछले 6 महीने से जेल में बंद है. झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता इंद्रजीत सिंहा ने शिवकुमार के जमानत को लेकर का पक्ष रखा.