Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Roz Dhan App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए (Daily ₹700+)

Roz Dhan App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए (Daily ₹700+)

RozDhan एक काफी पॉपुलर पैसे कमाने वाला ऐप है, इसलिए बहुत सारे लोग जानना चाहते है कि Roz Dhan App Se Paise Kaise Kamaye? आपको भी शायद इसी प्रश्न का जवाब चाहिए इसलिए आप हमारे आर्टिकल में आए है.

रोजधन ऐप को पैसे कमाने के लिए ही बनाया गया है, जिसके यूजर्स 1 करोड़ से भी ज्यादा हैं. इसमें आपको रोज़ाना नए अपडेट मिलेंगे, और पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिलेंगे.

रोजधन एप से आप रोज़ाना हजारों रूपये कमा सकते है, और यह बिल्कुल सच है.

रोज पैसे कैसे कमाए सोच रहे है तो इसमें पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके है जिसके बारे में मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा. मैं आपको इस आर्टिकल में काफी सारी जानकारी दूँगा, जैसे Roz Dhan App Kya Hai, रोजधन एप से पैसे कैसे कमाए, रोजधन एप डाउनलोड कैसे करें, रोजधन एप कैसे चलाएं इत्यादि.

चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि Roz Dhan App Kya H?

Roz Dhan App Kya Hai (What is Rozdhan App in Hindi)

RozDhan एक Money Earning App है जिसमें पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं. इसमें आपको कुछ आसान टास्क दिए जाते है जिन्हे पूरा करके आप पैसे कमा सकते है. रोजधन ट्रेडिंग आर्टिकल और वायरल वीडियो देखने के लिए भी पैसे देता है.

रोजधन एप के नाम से ही स्पष्ठ है कि आप इस एप्लीकेशन से रोज़ाना पैसे कमा सकते है. इसमें आपको ढेर सारे अलग-अलग तरह के टास्क मिलेंगे, जिन्हे पूरा करके आप आसानी से पैसे कमा सकते है.

इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और Invite Code का उपयोग करके आप तुरंत 50 रूपये भी कमा सकते है. इसमें आपको रोज़ाना ऐप खोलने पर Coins मिलते हैं, जिन्हे आप पैसे में बदल सकते है.

RozDhan App से पैसे कैसे कमाये, इसकी बात की जाए तो रोजधन से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिन्हे बारे में मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊँगा.

Roz Dhan App Details in Hindi

रोजधन एक पॉपुलर पैसे कमाने वाला ऐप है जिससे आप रोज़ाना ₹700 या इससे भी ज्यादा कमा सकते है. इसमें आपको केवल कुछ आसान टास्क पूरे करने है और पैसे कमाने है. रोजधन एप अभी 7 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध हैं.

इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, और पैसे कमाना शुरू कर सकते है. इसमें आपको साइन अप करने पर ₹50 Instant Bonus Cash मिलता है। इसके Downloads 1 करोड़ से भी ज्यादा है और इसे प्ले स्टोर पर 4.1/5 Stars की रेटिंग दी गयी है.

यह बिल्कुल लीगल और सुरक्षित एप है. चलिए मैं आपको Rozdhan App का संक्षिप्त में Overview देता हूँ.

App NameRoz Dhan: Earn Wallet cash
App CategoryTask App
Downloads1 Cr+
Rating and Reviews4.1/5 Stars (279L Reviews)
Offered ByRoz Dhan Official
Released OnAug 5, 2018
Daily EarningRs. 700
Money WithdrawPaytm, UPI, Bank Transfer
Roz Dhan App Download ApkClick Here

RozDhan App के Features क्या हैं

रोजधन की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं-

  1. Roz Dhan एक पॉपुलर और विश्वसनीय एप्लीकेशन है.
  2. इसमें पैसे कमाने के एक नही बल्कि बहुत सारे तरीके हैं.
  3. रोजधन एक वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप भी है.
  4. इसमें पैसे को आप Instant Withdraw कर सकते है.
  5. आप इसमे गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है.
  6. इसमें पैसे कमाने के लिए कोई लिमिट नही है.
  7. रोजधन ऐप को हिंदी भाषा के अलावा अन्य लोकल भाषा में भी इस्तेमाल कर सकते है, जैसे- तेलगु, कन्नड़ आदि.

Roz Dhan App Download कैसे करें

जैसा की मैने आपको बताया कि RozDhan एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, और यह बहुत आसान काम है. जैसे-

  1. सबसे पहले प्ले स्टोर एप को खोले,
  2. अब इसमें Roz Dhan App लिखकर सर्च करें,
  3. इसके बाद “Roz Dhan: Earn Wallet cash” को सेलेक्ट करें,
  4. अब Install बटन पर क्लिक करें.

इस तरह आप रोजधन ऐप को डाउनलोड कर सकते है.

Roz Dhan App में अकाउंट कैसे बनाए

रोजधन एप में अकाउंट बनाना भी बहुत आसान काम है, जैसे-

  1. सबसे पहले रोजधन ऐप को डाउनलोड करे और फिर इसे ऑपन करें.
  2. इसके बाद अपनी कोई भाषा को सेलेक्ट करें और “Get The Money” पर क्लिक करें.
  3. अब आप अपने मोबाइल नंबर या Google Account या Facebook Account से साइन अप कर सकते है.
  4. मैं मोबाइल नंबर सेलेक्ट करुँगा और अपने मोबाइल नंबर डाल दूँगा.
  5. इसके बाद आपको एक OTP मिलेगा, वह दर्ज करे.
  6. प्रथम बार साइनअप करने पर आपको सीधे 25 रूपये कैश मिलेंगे.
  7. अगले स्टेप में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, जिसके अनुसार अगर आप अपने दोस्त को Invite करते है तो आपको 1250 Coins मिलेंगे. और अगर आप Invitation Code डालते है तो आपको 5 रूपये मिलेंगे.
  8. आप Invitation Code डालकर 5 रूपये कमा सकते है. और Total साइन अप करके आप 30 रूपये कमा सकते है.

Roz Dhan App से पैसे कैसे कमाए

चलिए अब मैं आपको RozDhan App से पैसे कमाने के तरीक़े बताता हूँ. वैसे मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ कि रोजधन से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जिनके बारे में मैने नीचे बताया हैँ.

1. गेम खेलकर पैसे कमाए

Roz Dhan App में आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते है, इसके लिए आपको इसमें 15 से भी ज्यादा ऑनलाइन गेम मिल जाएंगे. अगर आप गेम खेलने के शौकीन है तो रोजधन आपके लिए मजेदार एप्लीकेशन है.

इसमें आपको काफी सारे ऑनलाइन गेम मिल जाएंगे, जिसमें आप जीत कर पैसे कमा सकते है. आप इसमे गेम खेलकर रोज़ाना 200 से 400 रूपये आराम से कमा सकते है.

2. Refer करके पैसे कमाए

रोजधन एप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है, और यह रोजधन से पैसे कमाने का मस्त तरीका है. इसमें आपको केवल रोजधन ऐप की रेफर लिंक को अपने दोस्त या रिश्तेदार के साथ शेयर करनी है, और उनको Roz Dhan App के साथ जोड़ना है.

Roz Dhan App में आपको एक “Refer and Earn” का विकल्प मिलेगा, जिसकी मदद से आप रोजधन एप को रेफर कर सकते है.

अगर आपका कोई दोस्त आपकी रेफर लिंक को क्लिक करके Roz Dhan App को डाउनलोड करता है और उसमें अपना अकाउंट बनाता है तो आपको इसके लिए ₹25 मिलेंगे. और अगर आपका दोस्त Sign Up के लिए आपका Invitation Code इस्तेमाल करता है तो उसे भी ₹5 मिलेंगे.

3. Viral Videos देखकर पैसे कमाए

Roz Dhan App में रोज़ाना नए-नए वीडियो वायरल होते रहते है, जो 6 अलग-अलग लोकल भाषाओं में होते हैं. आप अपनी भाषा में वीडियो को देखकर पैसे कमा सकते है.

इसमें आपको प्रत्येक वायरल वीडियो देखने पर कुछ Coins मिलेंगे. आप इसमें अपनी मर्जी से Unlimited Videos देख सकते है और Coins कमा सकते है.

यह Coins 12Am के बाद Automatic रूपये में बदल जाएंगे, जिसे आप अपने Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते है.

4. Article पढ़कर पैसे कमाए

आप रोजधन में आर्टिकल पढ़कर भी पैसे कमा सकते है. इसमें बहुत सारे नए-नए ट्रेंडिंग और वायरल टॉपिक पर आर्टिकल आते रहते हैं, जैसे कि Fun, Relationship, Technology, Health, Sports, Education, Electronics, Entertainment, Life Style आदि.

आप अपने Interest के अनुसार किसी भी आर्टिकल को पढ़ सकते है. आप जितने ज्यादा आर्टिकल को पढ़ेंगे, आपको उतने ही ज्यादा Coins मिलेंगे. और यह Coins भी स्वत: ही रूपये में बदल जाएंगे.

5. Article Share करके पैसे कमाए

जैसा की मैने आपको बताया कि रोजधन में बहुत सारे अलग-अलग टॉपिक पर आर्टिकल आते रहते है. आप इन आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके भी पैसे कमा सकते है. आप जितने ज्यादा लोगों को शेयर करेंगे, आपको उतने ही ज्यादा coins मिलेंगे.

रोजधन के सभी आर्टिकल में आपको काफी सारी मजेदार और ज्ञानवर्धक जानकारी मिलेगी. अगर आप किसी व्यक्ति को आर्टिकल शेयर करेंगे, तो उसे भी यह आर्टिकल अवश्य पसंद आएगा.

आप इसके आर्टिकल को Facebook, Whatsapp, Instagram आदि के जरिए शेयर कर सकते है. वैसे मैं आपको बता दूँ कि 250 Coins होने पर आपको 1 रूपया मिलेगा.

6. Apps Download करके या Review करके पैसे कमाए

जब कोई नई Application Development Company नया एप रिलीज करती है तो ऐसी कंपनियां अपने ऐप को एक बार Roz Dhan में जरूर List करती है. इससे उस ऐप के Downloads की संख्या बढ़ जाएगी, और लोग भी इसे डाउनलोड करने लगेंगे.

इसके अलावा Roz Dhan से किसी भी ऐप के लिए रिव्यू लिखा जा सकता है. अगर आप किसी ऐप का रिव्यू लिखते है तो इससे कंपनी को आपकी मदद मिलती है. इस तरह आप ऐप डाउनलोड करके और रिव्यू देकर पैसे कमा सकते है.

इसके अलावा आप इसमें रोजाना ऐप खोलकर, अपनी प्रोफाइल पूरी करके इत्यादि अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.

Roz Dhan App Kaise Chalayen

रोजधन ऐप को इस्तेमाल करना काफी आसान है और साथ ही पैसे कमाना भी। ऐप को खोलने पर इसमें आपको चार ऑप्शन मिलेंगे, News, Earn Money, Game और Me. इसके अलावा इसमें आपको Massage, Big Gift और Language के भी ऑप्शन मिलेंगे.

आप News में जाकर आर्टिकल पढ सकते है और शेयर कर सकते है. और Game में जाकर आप बहुत सारे गेम खेल सकते है. Earn Money के ऑप्शन में आपको बहुत सारे पैसे कमाने के अलग-अलग तरीके मिलेंगे. इस तरह आप रोजधन एप का इस्तेमाल कर सकते है.

Roz Dhan App Se Paise Kaise Nikale

बहुत आसान है-

  1. रोजधन ऐप में Me विकल्प पर क्लिक करे
  2. Withdraw वाले विकल्प को क्लिक करें
  3. अब आपको दुबारा Withdraw पर क्लिक करना है
  4. इसमें आपको अपना Paytm Account Add करना होगा
  5. इसके बाद आपको Withdraw पर क्लिक करना है

इस तरह आप पैसे Withdraw कर सकते है, लेकिन ध्यान दे कि इसमें पैसे निकालने के लिए Energy Points भी होने चाहिए. रोजधन में आप 200-200 रूपये बहुत आसानी से Withdraw कर सकते है.

Minimum Withdrawal Limit: Rs. 200

FAQs

Roz Dhan App is Real or Fake क्या है?

रोजधन एक रियल एप्लीकेशन है जिसे सालों से लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. और आज इसके 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स बन चुके हैं.

Roz Dhan App में कितने पैसे कमा सकते है?

देखा जाए तो आप रोजधन से रोज़ाना 50 से 100 रूपये कमा सकते है, लेकिन अगर आप रोज़ाना बड़े बड़े टास्क करते है तो आप रोज़ाना 700 रूपये भी कमा सकते है. इसमें आपको Coins मिलते है, और 250 Coins होने पर 1 रूपया मिलता है.

घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए?

काफी सारे ऐप और ऑनलाइन तरीके है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते है. आप Roz Dhan app की मदद से भी केवल घर बैठे पैसे कमा सकते है.

Conclusion

मैने इस आर्टिकल में Roz Dhan App के बारे में काफी सारी जानकारीयां आपके साथ सांझा की हैं, जैसे कि Roz Dhan App Kya Hai, Roz Dhan App Se Paise Kaise Kamaye, रोजधन एप डाउनलोड कैसे करें, रोजधन एप कैसे चलाएं इत्यादि

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

1 thought on “Roz Dhan App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए (Daily ₹700+)”

  1. Hello Owner, I am Kushal Heer. I am a content writer. For the last 3 years I am working as a content writer, so I have a good experience in this. I can write both Hindi and English type of content. If you are looking for a content writer then your search is over. You can take a demo of the content from me.
    Whatsapp Number-9772469958

    प्रतिक्रिया

Leave a Reply

%d bloggers like this: