Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

इलेक्ट्रिक बुलेट लॉन्‍च करने की तैयारी कर रहा रॉयल एनफील्ड

इलेक्ट्रिक बुलेट लॉन्‍च करने की तैयारी कर रहा रॉयल एनफील्ड

Royal Enfield पावरफुल मोटरसाइकिल्स बुलेट बाइक बनाने के लिए जानी जाती है. अब यह Royal Enfield की Electric Bullet bike लॉन्‍च करेगी. इस इलेक्ट्रिक बाइक को Stark Future के साथ मिलकर डिवेलप किया जा रहा है. Royal Enfield और Stark Future के बीच स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप है. Royal Enfield इस मोटरसाइकिल के लिए बैटरी और मोटर भी बना सकती है.

EV बुलेट की प्रोग्रेस रिपोर्ट अच्‍छी है: एमडी

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को अगले साल बाजार में उतारा जा सकता है. रॉयल एनफील्ड का मालिकाना हक रखने वाली Eicher Motors के एमडी Siddhartha Lal ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को डिवेलप करने की खबर पर मुहर लगा दी है.

कंपनी के तिमाही रिजल्ट की घोषणा के बाद उन्होंने बताया, “हम अपनी EV की यात्रा में विश्वास के साथ कदम बढ़ा रहे हैं. हमने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की योजना को लेकर काफी प्रगति की है. यह Stark Future के साथ हमारी पार्टनरशिप की भी एक बहुत अच्छी शुरुआत है.”

ईवी बुलेट की बैटरी और मोटर को खुद बनाना चाहते हैं: सीईओ

रॉयल एनफील्ड की योजना बैटरी और मोटर बनाने की भी है. इसने नए सप्लाई पार्टनर्स को जोड़ने और प्रोडक्शन लाइंस बनाने पर कार्य शुरू कर दिया है.

रॉयल एनफील्ड के CEO, B Govindarajan ने बताया, “हम टेक्नोलॉजी पर सप्लायर्स के साथ कार्य करने पर फोकस कर रहे हैं. हम EV के लिए शुरुआती प्रोडक्शन लाइन तैयार कर रहे हैं. हम बैटरी और मोटर को खुद बनाना चाहते हैं. इसे लेकर छह से आठ महीनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.”

देश में बढी रॉयल एनफील्ड बुलेट की डिमांड

पिछले महीने रॉयल एनफील्ड की बिक्री वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 73,136 यूनिट्स की रही थी. पिछले वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने 62,155 यूनिट्स बेची थी. हालांकि, कंपनी को एक्सपोर्ट में झटका लगा था. पिछले महीने इसका एक्सपोर्ट लगभग आधा घटा है.

READ:  इलेक्ट्रिक सुपरबाइक 400 KM की रेंज, Top Speed 200 KM, 30 मिनट में होती है बैटरी फुल चार्ज

रॉयल एनफील्ड ने बताया था कि देश में कंपनी की बिक्री बढ़कर 68,881 यूनिट्स पर पहुंच गई. यह पिछले वर्ष के इसी महीने में 53,852 यूनिट्स की थी. हालांकि, कंपनी का एक्सपोर्ट घटकर 4,255 यूनिट्स का रह गया. यह पिछले वर्ष की समान अवधि में 8,303 यूनिट्स का था. हालांकि, कंपनी को डिमांड में तेजी आने की उम्मीद है.

हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने Hunter 350 को अमेरिका और लैटिन अमेरिका में लॉन्च किया था. अमेरिका में प्राइस 3,999 डॉलर का है. भारत में बनी इस मोटरसाइकिल की बिक्री इंडोनेशिया, थाईलैंड, न्यूजीलैंड, जर्मनी, फ्रांस, इटली, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अर्जेंटीना, मेक्सिको और कोलंबिया में भी की जाती है.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

1 thought on “इलेक्ट्रिक बुलेट लॉन्‍च करने की तैयारी कर रहा रॉयल एनफील्ड”

Leave a Reply

%d bloggers like this: