Jalandhar: एडिलेट टेस्ट से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और बेहतरीन ऑलराऊंडर की एक मस्ती भरी वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाऊंट पर शेयर की है. उक्त वीडियो में रोहित अश्विन के साथ एडिलेड की सड़कों पर घूमते दिखाई देते हैं. इस दौरान रोहित के हाथ में एक माइक्रोफोन पकड़ा हुआ है और वह राहगीरों से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज से जुड़ी संभावनाओं पर बात करते नजर आते हैं.
रोहित सबसे पहले एक राहगीर से पूछते हैं- क्या आप क्रिकेट खेलते हैं, भारत की क्या संभानाएं हैं. रोहित के सवाल पर राहगीर कहते हैं कि हां, मैं बिना शक क्रिकेट देखता हूं. और मैं साफ कहना चाहता कि इंडिया के पास बहुत अच्छा मौका है, यहां सीरीज जीतने का. इसके बाद रोहित ने एक और क्रिकेट फैंस से यही सवाल किया. उन्होंने जवाब दिया- मैं इससे पहले मेलबर्न में था. एडिलेट मैच के लिए स्पेशल पहुंचा हूं. खास तौर पर रोहित भाई को यहां देखकर बड़ी खुशी हो रही है. वहीं, इस दौरान एक तरफ खड़े अश्विन भी मुस्कराते हुए दिखते हैं.