Ranchi: राष्ट्रीय जनता दल मधुपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी देगा. झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की.
अभय सिंह ने कहा कि राजद महागठबंधन की सरकार का अंग है. इसे भी मौका मिलना चाहिए.
उम्मीद की जा रही है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान ही मधुपुर में उपचुनाव हो सकता है. बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा कोटे से मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की मौत के बाद यह सीट खाली हो गई है. इसके बाद यहां उपचुनाव होंगे. इस बीच सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के सहयोगी राजद ने इस सीट से उम्मीदवार देने की घोषणा की है. इसके अब मधुपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर राजनीति तेज होने के आसार तेज हो गए हैं.
गौरतलब है कि झामुमो विधायक सह मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन से इस सीट पर उपचुनाव की नौबत आई है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय में यह घोषणा की.
उन्होंने कहा कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में राजद का जनाधार है. जातिगत आधार पर भी इस विधानसभा क्षेत्र में यादव मतदाताओं की संख्या 60-70 हजार के करीब है.
पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से झामुमो को मौका मिला था, लिहाजा एक बार राजद को भी मौका मिलना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर महागठबंधन के नेता उनके इस प्रस्ताव को नहीं मानेंगे तब भी राजद इस सीट पर प्रत्याशी उतारने पर विचार करेगा.
संवाददाता सम्मेलन में पूर्व मंत्री राधा कृष्ण किशोर, राजद युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रंजन कुमार, प्रदेश प्रवक्ता डा. मनोज कुमार, अनिता यादव, सदाकत अंसारी व मीडिया प्रभारी अंजल किशोर उपस्थित थे।