Ranchi: कोरोना संक्रमण के बीच अस्पतालों में संसाधन और मैनपावर की भारी कमी थी. रिम्स में संक्रमित मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाई गई. बेड बढ़ने के साथ मैनपावर की जरूरत थी, जिसके लिए विज्ञापन निकाला गया. मैनपावर की बहाली के जिम्मा टीएंडएम कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया. झारखंड रुरल हेल्थ मिशन सोसाइटी के पक्ष में कंपनी ने आनन-फानन में करीब 200 लोगों को नियुक्त कर दिया.
इधर, कंपनी के माध्यम से बहाल
किए गए नित्यानंद ने बताया कि नियुक्ति से
पूर्व ज्वाइनिंग लेटर भी नहीं दिया गया. 15-20 दिन सेवा लेने के बाद आउटसोर्सिंग एजेंसी कह रही है कि अब आप लोगों से काम नहीं लिया जाएगा. टीएंडएम कंपनी के एचआर हेड अभय तिवारी ने कहा कि जो लोग योग्य हैं, उन्हें वेतन दिया जाएगा. आनन-फानन में 749 लोगों को नियुक्ति की गई है. एक बार फिर नियुक्त किए गए कर्मियों के दस्तावेज की जांच की जाएगी.