Ranchi: रिम्स का ओपीडी बंद होने के बावजूद मरीजों को चिकित्सीय परामर्श मिलेंगे. रिम्स प्रबंधन ने पिछले साल की तरह इस साल भी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ओपीडी की सेवा मरीजों के लिए शुरू की है. प्रबंधन द्वारा गुरुवार को टोल फ्री नंबर जारी कर इस सेवा की शुरुआत की गई है. चिकित्सकीय परामर्श लेने वाले 1800 3457 056 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर मुफ्त उपचार करा सकते हैं. इसके अलावा 94317 63648, 9431 534107 और 94317 87461 पर भी संपर्क कर सकते हैं. पहली पाली में मरीज के कॉल सुबह 10:00 से 12:00 बजे करीब लिए जाएंगे. जबकि दूसरी पाली में डॉक्टर खुद से कॉल कर मरीजों की उनकी क्वेरी का जवाब देंगे. मरीज जब फोन करेंगे उनसे बात कर एक स्क्रीनिंग फॉर्म भरा जाएगा जिससे 1:00 बजे के बाद संबंधित विभागों में भेजा जाएगा. स्क्रीनिंग फॉर्म के आधार पर डॉक्टर मरीजों के क्वेरी का जवाब देंगे. स्क्रीनिंग फॉर्म के पीछे पर्ची लिखकर मुहर और हस्ताक्षर के साथ देंगे. जिससे मरीजों को व्हाट्सएप पर भेजा जाएगा. जरूरत पड़ने पर रिपोर्ट की फोटो भेज कर या वीडियो भेज कर दिखाई जा सकती है.
ओपीडी सेवा के लिए रिम्स प्रबंधन ने 23 अप्रैल से 12 मई तक का ड्यूटी रोस्टर जारी कर दिया है. प्रतिदिन 4 डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है. यह सभी मरीजों के कॉल अटेंड करेंगे और स्क्रीनिंग फॉर्म भरेंगे. स्क्रीनिंग फॉर्म भरकर संबंधित विभाग को भेजने की जिम्मेदारी इन्हीं की होगी.
लॉकडाउन में विभिन्न ने जरूरी सेवाओं के लिए कांटेक्ट नंबर
लॉकडाउन में विभिन्न प्रकार की जरूरी सेवाओं के लिए नंबर जारी किए गए हैं जिस पर आप संपर्क कर सकते हैं.
भर्ती होने के लिए: 0651-2411144
एम्बुलेंस के लिए: 0651-2200009
घर पर दवा के लिए: 0651-2200008
अंत्येष्टि के लिए: 9431701700