News Highlights
New Delhi: Reliance Jio ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को खुश करने के लिए सबसे सस्ता 98 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है. आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि कंपनी का 98 रुपये वाला नया प्लान नहीं है, बल्कि कंपनी ने इस प्लान को बंद कर दिया था. हालांकि जियो कंपनी ने अब इस प्लान को 14 दिनों की वैधता के साथ पेश किया गया है. तो आइए आपको जियो के इस प्रीपेड प्लान के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
Reliance Jio का 98 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के 100 रुपये से कम वाले प्लान में ग्राहकों को इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए प्रतिदिन 1.5 GB डेटा दिया जा रहा है. लोगों को वर्क फ्रॉम होम के दौरान अभी सबसे ज्यादा हाई स्पीड डेटा की जरुरत पड़ रही है. इस तरह जियो यूजर्स 14 दिनों तक कुल 21GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर लोगों को बातचीत के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. सबसे अच्छी बात ये है कि रिलायंस जियो के इस प्लान में Jio Apps का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है. हालांकि इस प्लान में SMS की सुविधा ग्राहकों को नहीं उपलब्ध करवाई जा रही है.
Reliance Jio का 129 रुपये वाला प्लान
जियो के 129 रुपये वाले रिचार्ज पैक में ग्राहकों को कुल 2 जीबी डेटा के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉल की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 300 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है. इतना ही नहीं इसमें जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है.