News Highlights
Ranchi: जिला में ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ मिल सके इसके लिए उपायुक्त रांची द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है. उपायुक्त छवि रंजन द्वारा फिर से योजना अंतर्गत लाभुकों की पोर्टल पर एंट्री के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई. वर्चुअल माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में डीडीसी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित जिले के सभी बीडीओ/सीओ एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
ज्यादा से ज्यादा एप्लीकेशन जेनरेट करने पर जोर
बैठक के दौरान उपायुक्त ने योजना अंतर्गत अब तक पोर्टल में लाभुकों की एंट्री की प्रखंडवार समीक्षा की. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित बीडीओ एवं सीओ से डाटा एंट्री की जानकारी लेते हुए उन्होंने ज्यादा से ज्यादा एप्लीकेशन जेनरेट करने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि पोर्टल पर अभी जितने ऑप्शन उपलब्ध हैं, उसे ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा एप्लीकेशन जनरेट करें.
पेट्रोल सब्सिडी योजना का इन्हें मिलेगा लाभ
राज्य सरकार द्वारा 26 जनवरी से शुरू की जा रही पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत राशन कार्ड धारियों को मिलेगा. एनएफएसए अंतर्गत गुलाबी एवं पीला राशन कार्डधारी एवं जेएसएफएसएस अंतर्गत हरा राशन कार्ड धारियों को जिनके पास दो पहिया वाहन हैं, उन्हें ₹25 प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल (अधिकतम 10 लीटर) मिलेगा. डीबीटी के माध्यम से राशि लाभार्थी के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी.
राशन कार्ड से नहीं कटेगा नाम
पेट्रोल सब्सिडी योजना को लेकर कुछ लोगों ये भ्रम है कि दोपहिया वाहन रहने से राशन कार्ड से नाम कट जाएगा. जबकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत चार पहिया वाहन के मालिक राशन कार्ड धारक होने की अहर्त्ता नहीं रखते, वैसे लोग जिनके पास दो पहिया वाहन है और जिनके पास राशन कार्ड है वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं. उनका नाम राशन कार्ड से नहीं कटेगा.