#Ranchi : बुंडू में एक युवती के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है. जय हो सेवा संस्था बुंडू के अध्यक्ष सह समाज सेवक राजकिशोर कुशवाहा पर युवती ने रेप करने का आरोप लगाया है.
राजकिशोर कुशवाहा ने रेप पीडिता को दी जान से मारने की धमकी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजकिशोर कुशवाहा ने युवती को पहले दोस्ती किया. उसके बाद युवती के साथ रेप किया. जब युवती ने इसका विरोध की तो राजकिशोर कुशवाहा ने युवती को जान से मारने की धमकी दिया. डरी-सहमी युवती इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी.
राजकिशोर कुशवाहा ने इसका नाजायज फायदा उठाते हुए एक वर्ष तक यौन शोषण करते रहे. युवती ने यौन शोषण की जानकारी भी अपने परिवार तक को नहीं दी. युवती बुंडू में रेंट लेकर ग्रेजुएशन में पढ़ाई करती है. पहले बुंडू के ताऊ क्षेत्र में रहती थी. अब किराये का मकान बदलकर बुंडू में दूसरे जगह में रहती है. यौन शोषण की शिकार झेल रही युवती के साथ बीच-बीच में लड़ाई-झगड़ा भी होता था. लेकिन अपनी इंसाफ के लिए युवती ने पुलिस के पास पहुंचकर आपत्ति बातें सुनायी.
युवती की हुई मेडिकल जांच
बुंडू थाने में एफआईआर के बाद शुक्रवार 20 जुलाई को युवती की मेडिकल जांच करायी गयी. इधर आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं की गई है.