News Highlights
Ranchi: धुर्वा के मित्र मंडल मैदान में बस्तिवसियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा हैं. वहीं खटाल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं राजद नेता गौरीशंकर यादव ने कहा की लाइट हाउस के लिए चिन्हित किए गए जमीन को लेकर हम विरोध कर रहें हैं , जिसमें 134 करोड़ की लागत से ग्रामीणों की मांग हैं की सरकार पहले दिल्ली की तर्ज पर उनके रहनुमो को सुरक्षित करे एवं बस्ती के बीच में स्थित मित्र मंडल मैदान को भी बचाया जाए. बता दें की मौके पर समझाने पहुंचे नगड़ी सीओ वंदना सेजवेलकर का भी लोगों ने घेराव कर लिया था.
1 जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए किया था उद्घाटन
शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने धुर्वा में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी से लाइट हाउस के लाभुकों का अंशदान कम करने के लिए केंद्र सरकार से आर्थिक सहयोग बढ़ाने का भी अनुरोध किया हैं.
134 करोड़ की लागत से बनने है 1008 मकान
आपको बता दें कि रांची में कुल 133.99 करोड़ रुपए की परियोजना के तहत 1008 आवासीय इकाइयों का निर्माण होना है. लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत 315 वर्ग फीट का वन बैडरूम फ्लैट दिया जाएगा. रांची में 3D सिस्टम में यह घर बनेंगे.