Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Chhavi Ranjan Black Money: रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के पास कितनी काली कमाई

Ranchi's former DC Chhavi Ranjan has so much black money

ED Raid Ranchi: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के बाद अब झारखंड के एक और आईएएस अधिकारी के घर पर छापेमारी चल रही है. आपको याद होगा पूजा सिंघल और उनके करीबियो के पास 19 करोड 31 लाख से अधिक कैश बरामद हुआ था. ऐसे में हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है कि अब पूर्व रांची डीसी छवि रंजन के यहां ईडी रेड से क्‍या कुछ बरामद होगा. छवि रंजन ने कितनी अवैध कमाई की है.

रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, उनकी पत्नी सहित कई जमीन दलालों और सीओ के लगभग 22 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. ईडी की रेड बंगाल के 2 ठिकानों और बिहार के एक ठिकाने पर चल रही है. कोलकाता और गोपालगंज में रेड चल रही है.

Read Also: पूर्व रांची डीसी छवि रंजन के ठिकानों पर ईडी की रेड

रांची के सीओ और जमीन दलालों के ठिकानों पर ईडी रेड

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित कुछ अंचल अधिकारियों और जमीन दलालों के ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी ने गुरुवार तड़के यह कार्रवाई की है.

यह सभी जानते हैं कि झारखंड में जमीन की दलाली में खूब काली कमाई होती है. यहां आदिवासियों के नाम ज्‍यादातर जमीन है, जो सीएनटी एक्‍ट के दायरे में आता है. इस कानून के मुताबिक एसटी जमीन की खरीद ब्रिकी नहीं की जा सकती है.

बावजूद इसके बावजूद रांची में आदिवासी जमीन की धडल्‍ले से खरीद बिक्री हो रही है. जमीन के कागजातों में हेराफेरी कर इनका म्‍यूटेशन और रजिस्‍ट्री भी की जा रही है. जमीन का यह काला कारोबार अरबों रुपये का है.

READ:  Black Friday Sale 2022: 8 हज़ार रुपये से भी कम कीमत में खरीदें 12 हजार वाला नया फोन

ईडी की कार्रवाई से जमीन दलालों में हडकंप

रांची के डीसी रहते हुए छवि रंजन के ऊपर कई आदिवासी जमीन का नेचर चेंज करने का आरोप लगा था. मिली जानकारी के अनुसार, सेना की जमीन से छेड़छाड़ का भी मामला है.

ईडी के रेड के बाद रांची के भू-माफियाओं और दलालों के बीच हडकंप मच गया है. रांची के पूर्व डीसी छवि रंजंन के साथ कई अंचल अधिकारियों और जमीन दलालों के ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की है.

आईएएस छवि रंजन सहित इन अंचलाधिकारियों पर नियमों का उल्लंघन कर जमीन की खरीद-बिक्री की मंजूरी देने का आरोप है. विपक्षी दल भी लगातार छवि रंजन पर निशाना साधते रहा है.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

1 thought on “Chhavi Ranjan Black Money: रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के पास कितनी काली कमाई”

Leave a Reply

%d bloggers like this: