Ranchi: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि सड़क और पुल सिर्फ गांव से शहर को नहीं जोड़ते बल्कि दो दिलों को भी जोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि रांची-टाटा हाइवे का काम लंबे समय से रूका हुआ था. यह हाईवे जमशेदपुर की लाइफ लाइन है. इस कारण से यहां के लोग काफी मुश्किल में थे. ठेकेदार की गलत नीतियों के कारण 50 प्रतिशत काम होने के बाद यह अधूरा पड़ा हुआ था. लेकिन आज खुशी की बात है कि इस राजमार्ग के निर्माण में आ रही सभी समस्याओं को दूर कर लिया गया है और अगले अठारह महीनों में यह बनकर तैयार हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने इस काम के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी को विशेष रूप से धन्यवाद दिया.
मुख्यमंत्री आज जमशेदपुर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से आयोजित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे.
झारखंड का तीव्र विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकता
इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो फिल्म के जरिये अपने संदेश में कहा कि झारखंड में रांची से जमशेदपुर को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे रोड का कार्य विभिन्न गतिरोध के कारण अधूरा था. केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग एवं झारखंड सरकार के आपसी समन्वय से रांची-जमशेदपुर नेशनल हाईवे राजमार्ग का री- टेंडर हुआ है. इस रोड का अवशेष बचे कार्य का निर्माण कार्य आज से प्रारंभ हो रहा है. आने वाले 18 महीनों में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताया कि निश्चित समय सीमा के भीतर यह कार्य पूर्ण हो जाएगा. आज शिलान्यास हो रहा है तो आने वाले 18 महीने के भीतर उद्घाटन भी होगा.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने संदेश में कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि आज के इस उद्घाटन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में मैं स्वयं झारखंड में उपस्थित होना चाहता था परंतु अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नहीं हो पाया. इसके लिए उन्होंने खेद प्रकट किया. उन्होंने कहा कि आने वाले 13 महीनों में गंगा नदी शत-प्रतिशत स्वच्छ होगी सरकार द्वारा इस ओर प्रतिबद्धता के साथ कार्य किए जा रहे हैं.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर के भुईयांडीह में लिट्टी चौक से भिलाइपाड़ा के बीच स्वर्णरेखा नदी पर चार लेन वाले पुल के निर्माण की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगले डेढ़ महीने में इसका शिलान्यास हो जाएगा. इसके निर्माण से यातायात सुगम होगा और आम लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि राज्य के हर गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगेंगी. अप्रैल महीने से गांवों में यह काम शुरू हो जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में जहां पेयजल की दिक्कत है वहां जलमीनारों का निर्माण होगा. आदिवासी और दलित बहुल गांवों में डीप बोरिंग कर जलमीनारों का निर्माण कराया जाएगा. बड़े गांवों में दो-तीन जलमीनारों का निर्माण होगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने महिलाओं को मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की भी जानकारी दी और आम जनता को बेटी का महत्व बताते हुए कहा कि राज्य सरकार बच्ची के जन्म से लेकर उसकी शादी के बाद विदाई तक पैसे दे रही है.
रांची से जमशेदपुर का सफर मात्र डेढ़ घंटे का
इस अवसर पर राज्य के खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सरयू राय ने कहा कि रांची से जमशेदपुर जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क का कार्य केंद्र एवं राज्य सरकार के आपसी समन्वय से इस सड़क का शिलान्यास हो रहा है. राज्य सरकार के अथक प्रयास का ही प्रतिफल है कि आने वाले 18 महीनों में रांची जमशेदपुर नेशनल हाईवे बन कर तैयार होगी. मंत्री श्री राय ने उम्मीद जताई कि रांची-जमशेदपुर के बीच बनने वाले 164 किलोमीटर लंबे फोरलेन का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा हो जाएगा. राज्य सरकार दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ आज शिलान्यास कर रही है तो उद्घाटन भी करेगी.
मंत्री श्री राय ने कहा कि आज के इस शिलान्यास कार्यक्रम के साथ-साथ दोमुहानी पुल और दोमुहानी-कांदरबेड़ा रोड का भी शुभारंभ हो रहा है. वर्तमान सरकार ने दोमुहानी-कांदरबेड़ा पथ के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का कार्य किया और आज इस पथ का शुभारंभ हुआ. अब जमशेदपुर शहर में ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल सकेगा. भूमि अधिग्रहण में जिला प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा है.
उन्होंने कहा कि राज्य में पथ का निर्माण राज्य की जीवन विकास का निर्माण हो रहा है. उन्होंने टीम वर्क के लिए विभाग को बधाई दी. इस फोरलेन सड़क के निर्माण से आर्थिक गतिविधियों का विस्तार होगा. मंत्री श्री राय ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास रंग लाया. केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की दूर दृष्टि और विजन बहुत अच्छी रही है.
वहीं रामपुर रांची में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर सांसद रांची रामटहल चौधरी, विधायक खिजरी राम कुमार पाहन, विधायक कांके जीतू चरण राम, राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा आरती कुजूर, पथ निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी सहित अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.