Ranchi: यदि आप रांची नगर निगम क्षेत्र के निवासी हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत काम की हो सकती है. रांची नगर निगम की ओर से कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं. इन नंबरों पर कॉल करके आप अपने मोहल्ले की खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मती करवा सकते हैं.
बारिश के दिनों रांची नगर निगम क्षेत्र की ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें खराब पडी हुईं है. आरएमसी ने इसे लेकर गंभीरता दिखाई है और खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मती के लिए निगम के विद्युत शाखा ने संबंधित एजेंसी ईईएसएल को एक्टिव कर दिया है.
रांची नगर निगम के खराब स्ट्रीट लाइट को दुरूस्त करने के लिए ईईएसएल के 30 कर्मचारियों की टीम बनी है. ये सभी रांची के सभी खराब स्ट्रीट लाइटों की रिपेयरिंग करेंगे. साथ ही इन्हें कई जरूरी निर्देश दिए गए हैं:
- सभी टीम (30 टीम) अपने-अपने आवंटित वार्ड का निरीक्षण करके स्ट्रीट लाइट की मॉनिटरिंग करेंगे और वैसे इलाके जहां अब तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हैं, चिन्हित कर वहां स्ट्रीट लाइट्स लगाना सुनिश्चित करेंगे.
- मानसून और आगामी त्योहार के महीनों के मद्देनजर सभी खराब पड़े पथ बत्तियों को दुरुस्त करते हुए लगातार इसकी मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करेंगे.
- इसके अलावा वैसी कॉलोनी जो नई बसी हैं, उन इलाकों में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी.
रांची नगर निगम ने शहर के लोगों ने गुजारिश की है कि यदि उनके एरिया में कही स्ट्रीट लाइट खराब है तो उसकी जानकारी इन नंबरों पर दें.
जोन-01
दूरभाष संख्या – 7488259803
वार्ड संख्या – 25,26,27,28,33,34,35,36,37,38,39,40
जोन-02
दूरभाष संख्या – 7257000145
वार्ड संख्या -13,14,15,16,17,20,21,22,23,24,45,46,29,30,31,32
जोन-03
दूरभाष संख्या – 9431798116
वार्ड नंबर -1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12,18,19,47
जोन-04
दूरभाष संख्या – 7257000151 वार्ड नंबर- 41,42,43,44,48,49,50,51,52,53