Ranchi Jharkhand News: सडक जाम से बदहाल सडकें, प्रदूषण, पार्किंग की समस्या कुछ दिनों बाद गुजरा जमाना हो जाएगा. झारखंड की राजधानी रांची का मेकओवर हो रहा है. झारखंड अर्बन इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लि० (जुडको) ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास में जूडको के अफसरों के साथ बैठक की. इस बैठक में जूडको के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने एक प्रजेंटेशन पेश किया और बताया कि रांची शहर की दुर्दशा को कैसे ठीक किया जा सकता है. राजधानी रांची की सडकों को कैसे जाममुक्त किया जा सकता है.
जूडको ने सीएम सोरेन के सामने “जोनल ब्यूटीफिकेशन एंड रीडेवलपमेंट ऑफ एक्जिस्टिंग स्ट्रीट एंड रिलेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर फ्रॉम अल्बर्ट एक्का चौक टू कचहरी चौक एंड सराउंडिंग एरियाज इन रांची” का प्रजेंटेशन पावर प्वाइंट के जरिए रखा.
Ranchi Jharkhand News: स्मार्ट सिटी के लिए जूडको का प्रस्ताव
जुडको के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पावर प्रजेंटेशन के जरिए बताया कि रांची के अल्बर्ट एक्का चौक से कचहरी चौक और आसपास के क्षेत्र में मौजूदा सड़क और बुनियादी ढांचे का सौंदर्यकरण तथा पुनर्विकास किया जाएगा. इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची का मेकओवर करने के लिए बने प्रस्तावित मास्टर प्लान की विस्तृत जानकारी जूडको से ली. उन्होंने मास्टर प्लान के हर पहलु को गहराई से समझा. साथ ही मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से कई आवश्यक सुझाव एवं दिशा-निर्देश जूडको के अधिकारियों को दिए.
मास्टर प्लान के तहत रांची के अल्बर्ट एक्का चौक से कचहरी चौक और आसपास के क्षेत्रों में मुख्य रूप से वेंडिंग जोन के साथ तीन मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण, ग्रीन एरिया का विस्तारीकरण, विभिन्न सड़कों का चौड़ीकरण कार्य तथा कचहरी चौक से जेल चौक तक अंडर बाईपास रोड का निर्माण सहित विभिन्न बुनियादी ढांचों के सौंदर्यकरण सहित अन्य कार्य किया जाना प्रस्तावित है.
बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव-सह-नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे, प्रोजेक्ट डायरेक्टर टेक्निकल, जुडको गोपाल जी, प्रोजेक्ट मैनेजर प्रत्यूष चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
रांची मास्टर प्लान के लिए हेमंत सोरेन का सुझाव
बैठक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जुडको के अधिकारियों से कहा कि हमारी सरकार रांची वासियों को सुरक्षित, सुगम और गुणवत्तापूर्ण सड़कें मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. रांची के कई महत्वपूर्ण सड़कों पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य प्रगति पर है. शहर के बुनियादी ढांचे को सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने का कार्य भी किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जुडको आधुनिक तकनीक का उपयोग कर रांची शहर के बुनियादी ढांचों के विकास के लिए ठोस और बेहतर कार्य योजना बनाकर ससमय योजनाओं को पूरा करे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्बर्ट एक्का चौक से कचहरी चौक तथा रातू रोड चौक से कचहरी होते हुए जेल चौक तक सड़कों का चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाना अत्यंत आवश्यक है. रांची के इन प्रमुख सड़कों में ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहता है. प्रत्येक दिन जाम की स्थिति बनती है. इन सड़कों को व्यवस्थित कर लोगों को जाम की स्थिति से बचाया जा सकेगा तथा राहगीरों का समय और पैसा दोनों बचेगा. (Ranchi Jharkhand News)