Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Ranchi Durga Puja 2023: आज खुल जायेंगे कई प्रमुख पंडालों के पट

Ranchi Durga Puja 2023: आज खुल जायेंगे कई प्रमुख पंडालों के पट

Ranchi Durga Puja 2023: आज पंचमी है. इस अवसर पर राजधानी के कई प्रमुख पंडालों के पट खुल जायेंगे. हरमू पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उदघाटन शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. यहां गुजरात के स्वामी नारायण मंदिर का प्रारूप बनाया गया है.

हरमू पंच मंदिर

उद्घाटन : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे शाम 7:30 बजे

महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति, बूटी मोड़ उदघाटन : शाम 6:30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी करेंगे

राजस्थान मित्र मंडल उदघाटन : शाम 05 बजे सांसद संजय सेठ, सांसद महुआ माजी और हटिया विधायक नवीन जायसवाल करेंगे.

गीतांजलि क्लब उदघाटन : शाम 06 बजे गीताजंलि क्लब दुर्गा पूजा समिति ने इको फ्रेंडली पंडाल बनाया है. समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि पेड़ पौधे और खेती-बारी की झलक दिखेगी.

रांची रेलवे स्टेशन उदघाटन : शाम छह बजे सांसद संजय सेठ करेंगे

अरगोड़ा उदघाटन : शाम सात बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे श्री दुर्गा पूजा व रावण दहन समिति अरगोड़ा की तरफ से काल्पनिक पंडाल बनाया गया है. यहां राज्य की • कला संस्कृति को दिखाया गया है.

आरआर स्पोर्टिंग क्लब उदघाटन : शाम 06 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे आरआर स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उदघाटन गुरुवार को शाम छह बजे किया जायेगा.” यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पट का उदघाटन करेंगे

मेन रोड में सनातन संस्कृति की झलक दिखेगी

रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने बताया कि बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओं की तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया गया है.

चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति अलबर्ट एक्का चौक स्थित पंडाल का उदघाटन आज होगा. शाम छह बजे सांसद दीपक प्रकाश और आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो पंडाल का उदघाटन करेंगे. यह जानकारी बुधवार को समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह ने संवाददाताओं को दी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष श्रद्धालु देशभक्ति और सनातन संस्कृति को श्रद्धालु देख सकेंगे. प्रवेश द्वार पर भारत का मानचित्र और भारत मां का स्वरूप दिखेगा. साथ ही अस्सी घाट की गंगा आरती और शिवलिंग भी खास होंगे. 18 फीट ऊंची मां दुर्गा की प्रतिमा खास होगी. जगत कल्याण का संदेश देंगी. पूरे परिसर में सैकड़ों त्रिशूल लगाये गये हैं, जो सनातन धर्म के प्रतीक हैं. उद्घाटन के अवसर पर दिल्ली के कलाकार मां दुर्गा के नौ रूपों पर आधारित नृत्य नाटिका और देशभक्ति कार्यक्रम पेश करेंगे. इस अवसर पर समिति के संरक्षक विनय सिंह, मिंटू चौबे, कोषाध्यक्ष हरीश कुमार, सह सचिव ओम वर्मा, विक्की वर्मा आदि मौजूद थे.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: