Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

रांची दिवाली बाजार: कोलकाता की स्पेशल कुबेर थैली की मांग, बिक रहे गोबर के दीये भी

रांची दिवाली बाजार: कोलकाता की स्पेशल कुबेर थैली की मांग, बिक रहे गोबर के दीये भी

Ranchi Diwali Bazar: दिवाली का उत्‍सव मनाने के लिए रांची में हर छोटी-बड़ी दुकानें सज चुकी हैं. दुकानों में कलश, ढकना, दीया, माता लक्ष्मी की चुनरी, भगवान गणेश का वस्त्र के साथ अन्य पूजन सामग्री की बिक्री हो रही है. कोलकाता से मंगाए गए स्पेशल कुबेर थैली और गोबर से बने दीये की मांग भी खूब है. यह दीया एकल ग्रामोत्थान उत्पाद फाउंडेशन की ओर से बेचे जा रहे हैं.

हालांकि लोग ऑनलाइन दीये की डिमांड भी कर रहे हैं. वहीं, इस साल पूजन सामग्री पिछले साल की तुलना में 10-15% महंगी हैं. रांची शहर के एक दुकानदार सचिन कुमार ने बताया कि चुनरी की एक से बढ़कर एक डिजाइन उपलब्ध है. रोली, चंदन, अबीर, सिंदूर, मौली, माला आदि की भी बिक्री है.

रंग-बिरंगे वस्त्र से सजीं मूर्तियां लोग कर रहे पसंद

मिट्टी के बर्तन बेचने वाले अविनाश कुमार ने बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष से ज्यादा बिक्री का अनुमान है. पिछले साल हमने 30,000 दीये मंगवाए थे. इस साल 60 हजार मंगवाए हैं. मिट्टी के खिलौने हाथी, घोड़ा, ग्वालन, बर्तन आदि भी ज्यादा बिकने की उम्मीद है.

हमारे यहां कोलकाता और दिल्ली से मूर्ति लाई जा रही है. इनकी कीमतें 50 रुपए से 5 हजार तक है. इस वर्ष मूर्ति ज्यादा आकर्षक हैं. विभिन्न प्रकार की मोतियों की मालाएं और रंग बिरंगे वस्त्र से सजीं मूर्तियों लोग पसंद कर रहे हैं.

शुभम, बाबा ट्रेडर्स

ईको फ्रेंडली है गोबर का दीया

एकल ग्रामोत्थान उत्पाद फांउडेशन कि सुनीता मानश्रेया ने बताया कि हमलोग गोबर का दीया उपलब्ध करा रहे हैं. यह ईको फ्रेंडली है. इसे दुबारा उपयोग में लाया जा सकता है. दीये की कीमत 4 रुपए से शुरू है. बड़ा दीया 25 रुपए में बेचा जा रहा है. दीया लेने के लिए सुनीता मानश्रेया से ले सकते है या फिर आरोग्य! भवन -1 में इनका स्टोर है वहां से लिया जा सकता है.

READ:  Diwali 2023 Laxmi Puja Shubh Muhurta: दिवाली में लक्ष्‍मी पूजा के दो शुभ महूर्तों में एक है बहुत खास

ग्रीन पटाखे की हो रही खूब बिक्री

विभिन्न प्रकार के पटाखे बाजार में उपलब्ध हैं. इनमें सेवन साउंड, अनार, रॉकेट, जलेबी, गॉडजिला बम, तोता बम, रंग-बिरंगी फूलझड़ियां, स्वास्तिक व्हील, हेलिकॉप्टर पटाखे, 30शॉट्स, 50 शॉट्स, हंटर कलर, कलर्ड अनार आदि शामिल हैं. पटाखे छोटे-बड़े पैकेट्स में भी उपलब्ध हैं.

ट्रेड फ्रेंड्स के संचालक प्रदीप सिंघानिया बताया कि इस वर्ष लेबर कॉस्ट व ट्रांस्पोटेंशन खर्च बढ़ने से पटाखे 7 से 10 प्रतिशत तक महंगे हैं. ग्रीन पटाखे बिक रहे हैं.

पटाखों के थोक विक्रेता साहू एंड संस के फूलझड़ियों की विभिन्न किस्में उपलब्ध अंकित साहू ने बताया कि मंगलवार से पटाखे आम लोगों को उपलब्ध हो सकेंगे. पटाखों की कीमतें पिछले साल से 10 से 15 प्रतिशत तक महंगी है.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: