Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

रामगढ़ उपचुनाव:बहुजन समाज पार्टी ने झारखण्ड पार्टी को समर्थन देने का किया ऐलान , तीसरे मोर्चे की चल रही है बात

Ranchi: रामगढ़ पूर्व विधायक ममता देवी के सदस्यता जाने से खाली हुई रामगढ़ सीट पर उप चुनाव होना है. झारखण्ड पार्टी ने संतोष महतो को अपना प्रत्याशी बनाया है अब बहुजन समाज पार्टी ने झापा के उम्मीदवार को अपना समर्थन देने का फैसला लिया है.

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश महासचिव श्री विधाधर प्रसाद ने कहा कि रामगढ़ उप चुनाव में झारखंड पार्टी ने संतोष महतो को प्रत्याशी बनाया है. संतोष महतो शिक्षित और योग्य उम्मीदवार है इसलिए रामगढ़ उपचुनाव में दलित, शोषित, वंचित, युवा का समर्थन संतोष को मिलेगा. साथ ही बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आगे भी यह समर्थन जारी रहेगा और हमलोग जल्द दिल्ली में बहन मायावती से इस मुद्दे पर विचार विमर्श कर झारखण्ड में तीसरे मोर्चा के गठन का प्रयास किया जाएगा.

झारखंड पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव अशोक भगत ने कहा कि रामागढ़ में परिवाद हावी है, जिससे बिहार से अलग होने के बाद भज 22 वर्षो में आज तक रामागढ़ की जनता बुनयादी सुविधा स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के मामले में फिसड्डी है. यहां के जनप्रतिनधियो से सिर्फ यहां की जनता को ठगने का पर्यास किया है. केंद्रीय प्रवक्ता आनंद पॉल तिर्की, महिला जिला अध्यक्ष अंशू एक्का लाकड़ा, जीवन भूट पाहन के साथ पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: