Ramgarh by-election: आज फैसले का दिन है. पूर्व विधायक ममता देवी की सदस्यता जाने के बाद 27 फरवरी को रामगढ़ उपचुनाव हुए हैं. 18 उम्मीदवार का रामगढ़ चुनाव परिणाम आज 2 मार्च को आएगा. वोटों के गिनती की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरु हो जाएगी. प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुबह 9 बजे से रामगढ़ उपचुनाव के रूझाान आने लगेगें. हर अपडेट आपको localkhabar.com पर लाइव जानकारी देंगे.
सुबह 8 बजे शुरू होगी रामगढ़ उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती
रामगढ़ उपचुनाव कांग्रेस आजसू के लिए ‘अग्नि परीक्षा’ है , इस उपचुनाव से ही रामगढ़ का भविष्य ‘तय’ होगा. रामगढ़ में पूर्व विधायक ममता देवी के सदस्यता समाप्त होने के बाद विधानसभा में उप चुनाव 27 फरवरी को हुआ था. वहीं चुनाव की मतगणना 2 मार्च को सुबह 8 बजे रामगढ़ महाविद्यालय में होगी. रामगढ़ के 18 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में बंद है. अब प्रत्याशियों के साथ मतदाताओं को भी 2 मार्च का इंतजार है.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के बाद सत्ता में आई कांग्रेस के लिए रामगढ का चुनाव पांचवा उप चुनाव चुनाव है. बता दें कि 2019 में बीजेपी और आजसू दोनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवार रामगढ़ में उतारे थे, लेकिन इस उपचुनाव में बीजेपी ने आजसू का साथ दिया है.
Read Also: रामगढ़ उपचुनाव मतगणना के लिए प्रशासनिक तैयारियों पूरी, तीन मतगणना कक्ष में होगा काउंटिंग
रामगढ़ उपचुनाव रिजल्ट तय करेगा 2024 चुनाव के मुद्दे
रामगढ़ उप चुनाव में NDA और UPA के बीच सीधा मुकाबला है. चुनाव में NDA के ओर से आजसू की प्रत्याशी सुनीता चौधरी है, तो वहीं UPA की ओर कांग्रेस के प्रत्याशी बजरंग महतो मैदान में हैं. पार्टियों के सभी मजबूत चेहरों ने चुनाव प्रचार किया. बजरंग महतो के लिए खुद सीएम हेमंत सोरेन ने जनसभा की. वहीं सुनीता चौधरी के लिए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के साथ बीजेपी कई पूर्व मंत्रियों ने धुंआधार दौरा किया.
रामगढ़ उप चुनाव परिणाम आने के बाद हार-जीत के फैसले के आधार पर ही आगामी 2024 चुनाव की रणनीति भी तय होगी. पिछले कुछ सालों में 1932 खतियान, स्थानीय नीति, नियोजन नीति जैसे झारखंडी मुद्दों को लेकर हेमंत सोरेन सरकार को कई जन आंदोलनों का समना करना पडा है.
रामगढ़ उपचुनाव के नतीजों से तय होगा कि झारखंडी जनता का मूड किस तरफ है.
1 thought on “रामगढ़ उपचुनाव: आज कौन जीतेगा, पति पत्नी या वो”