चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि गुरुवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस बार लॉकडाउन के कारण जुलूस नहीं निकल सकेगा.
मंदिरों के बाहर से पट बंद कर पुजारी दोपहर में भगवान राम का जन्मोत्सव मनाएंगे. पंचामृत स्नान, शृंगार व षोडशोपचार पूजन कर नये वस्त्र पहनायेंगे. तरह-तरह के पकवानों का भोग लगाकर आरती की जाएगी.
रामनवमी का विशेष मुहूर्त
पं. प्रभात मिश्र व संतोष मिश्र भारद्वाज ने पंचांगों का हवाला देते हुए बताया कि बुधवार की रात से ही नवमी तिथि शुरू हो गयी है.
इस वर्ष रामनवमी का पूजन वैसे तो पूरा दिन किया जाएगा. लेकिन पूजन का विशेष मुहूर्त दिन में 11:20 से 1:45 बजे तक है. कुल 2 घंटे 25 मिनट के इस मुहूर्त में श्रीराम के जन्म का उत्सव मनाए और भगवान को मिष्ठान और फूल अर्पित कर मंगल गीत गाएं.