Raksha Bandhan 2023 Date and Time: रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है. हिन्दू भाई-बहन राखी के त्योहर को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाते हैं. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रेशम का धागा बांधती हैं और उनकी सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हैं. वहीं, भाई भी राखी बांधने के बाद अपनी बहन को गिफ्ट देते हैं. इस दौरान भाई अपने बहन को रक्षा का वचन देता है.
हिंदू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन या राखी का त्योहार श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त मनाया जाएगा या 31 अगस्त को. तारीख और समय को लेकर बहुत दुविधा है. ऐसे में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है इसी उलझन को हम दूर करने की कोशिश करेंगे.
क्या दो दिन मनाया जाएगा रक्षा बंधन
रक्षाबंधन 2023 में पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को पूरे दिन और 31 अगस्त को सुबह 07:05 बजे तक रहेगी. 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से रात 09 बजकर 02 मिनट तक भद्रा रहेगी. वैदिक ज्योतिष के अनुसार रक्षा बंधन का त्योहार सदैव हर वर्ष भद्रा रहित काल में मनाया जाता है.
30 अगस्त को दिन में रक्षाबंधन के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं
हिंदू पंचांग के मुताबिक इस साल 30 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा तिथि के साथ भद्राकाल आरंभ होगा. शास्त्रों के अनुसार भद्रा काल में रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया जाता है. सदैव भद्रा रहित काल में ही राखी बांधना शुभ माना गया है. वहीं श्रावण पूर्णिमा तिथि पर राखी बांधने के लिए दोपहर का समय सबसे शुभ समय है. लेकिन इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व की श्रावण पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त से प्रारंभ हो रही है और पूरे दिन भद्रा का साया रहेगा. ऐसे में 30 अगस्त को दिन में कोई शुभ मुहूर्त नहीं रहेगा.
31 अगस्त सुबह 7:05 तक शुभ मुहूर्त
30 अगस्त को रात 09:02 मिनट तक भद्रा रहेगी. ऐसे में 30 अगस्त को रात 09:02 मिनट के बाद राखी बांधी जा सकती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा की तिथि शाम 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगी और इस दौरान भद्रा का साया नहीं रहेगा. इस कारण 31 अगस्त को सुबह 07:05 बजे तक राखी बांधना शुभ रहेगा.