Bhojpuri Holi Song 2023: होली में रंग-गुलाल भोजपुरी के मदमस्त गानों पर ना उड़े, ये तो संभव नहीं है. इस बार भी भोजपुरी कलाकार एक से बढ़कर एक होली गीत लेकर आ रहे हैं. इस बीच भोजपुरी सिने इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार सिंगर और अभिनेता राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra New Bhojpuri Holi Song) का नया होली गीत ‘होली में दिल टूट जाई’ (Holi Me Dil Tut Jayi) आज अचानक से वायरल होने लगा.
राकेश मिश्रा का यह गाना एस आर के म्यूजिक के यू-ट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. गाने में राकेश मिश्रा अपनी प्रेमिका को होली में रंग लगाने की बात कर रहे हैं, जिस पर इनकार के बाद वे कह रहे हैं कि अगर होली में रंग नहीं लगाया, तो दिल टूट जाएगा.
भोजपुरी के लोकगीतों में ऐसे प्रसंग खूब मिलते हैं, जिसमें देवर-भाभी और प्रेमी-प्रेमी का एक दूसरे को रंग लगाने का यत्न करते हुए नोक-झोंक करते नजर आते हैं. इसी को राकेश मिश्रा ने अपने गाने में नए अंदाज से पिरो दिया है, जिसे उनके फैंस पसंद ही नहीं, उस पर झूम भी रहे हैं.
Read Also: Holi 2023 Date: इस साल होली कब मनाई जाएगी?
राकेश मिश्रा की पहचान भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में एक मदमस्त सिंगर और एक्टर की है. उनका हर गाना भोजपुरी प्रेमियों को नाचने, गुनगुनाने पर मजबूर कर देता है. इस वजह से उनके फैंस के बीच उनके गाने का हर मौके पर इंतजार होता है. इस इंतजार को खत्म करते हुए राकेश ने होली गीत रिलीज कर दिया है, जिसे आप एसआर के म्यूजिक के ऑफिसियल यू-ट्यूब पर बखूबी देख सकते हैं.
गाना ‘होली में दिल टूट जाई’ बेहद अलग है, जिसका लिरिक्स प्रकाश बारूद ने तैयार किया है. म्यूजिक सरविंद मल्हार का है और इसे राकेश मिश्रा ने अंजली यादव के साथ मिलकर गाया है. डीओपी आरआर प्रिंस हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में जोया खान मुख्य भूमिका में धमाल मचाते नजर आ रही हैं.
1 thought on “Bhojpuri Holi Song 2023: होली के उमंग के बीच राकेश मिश्रा ने कहा -‘होली में दिल टूट जाई’”