Ranchi: चुनाव आयोग ने 26 मार्च को देशभर में होने वाले राज्यसभा चुनाव को स्थगित कर दिया है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण यह निर्णय लिया है. इन सीटों के लिए 26 मार्च को वोट डाले जाने थे.

इसे भी पढ़ें: 90,000 NRI लौटे पंजाब, बढ़ा कोरोना वायरस का खतरा
वर्ष 2014 में झारखंड से जीते राजद के प्रेमचंद गुप्ता और निर्दलीय परिमल नथवाणी का कार्यकाल 9 अप्रैल को खत्म हो रहा है. झारखंड के 2 सहित 17 राज्यों में 55 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है. इनमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 7, इसके बाद तमिलनाडु में 6 और पश्चिम बंगाल में 5 सीटें खाली हो रही हैं. इसपर चुनाव 30 मार्च से पहले हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया गया था.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली शाहीन बाग धरना को देर रात पुलिस फोर्स ने हटाया
इन सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू की गयी थी. 26 मार्च को बैलेट पेपर के जरिए मतदान होना था. इसी दिन शाम को 5 बजे नतीजों का ऐलान किया जाना था. झारखंड में दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें झामुमो के शिबू सोरेन, भाजपा के दीपक प्रकाश और कांग्रेस के शहजादा अनवर शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: न्यूजपेपर सेनेटाइज करने के बाद घरों में पहुंचाने का निर्देश