Ranchi: लोअर बाजार स्थित राजकीय हिन्द स्कूल में भाजपा लोअर बाजार नगर मंडल की एक आवश्यक बैठक रखी गई. इस बैठक में भाजपा लोअर बाजार मंडल के पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष ,शक्ति केंद्र प्रभारी,संयोजक ,सह- संयोजक शामिल हुए.
बैठक की अध्यक्षता भाजपा लोअर बाजार मंडल अध्यक्ष आनंद वर्मा जी के द्वारा की गई. मंडल प्रभारी एवं भाजपा महानगर के सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश पांडेय ने बैठक में बूथ समितियों के पुनर्गठन और पुनरीक्षण पर बल दिया गया. साथ ही साथ सांगठनिक कार्यक्रमों पर चर्चा भी हुई. मंडल अध्यक्ष आनंद वर्मा जी ने सभी पदाधिकारियों से संगठन के कार्यों को सही ढंग से किया जाए इस पर ज़ोर दिया.
इस दौरान रजनीश पांडे ने बूथ समिति की मजबूती और संगठन के प्रमुख कार्यक्रमों पर बल दिया. साथ ही साथ कहा कि मोदी जी के सपनों को हमें घर-घर तक पहुंचाना है. हमें खुद आत्मनिर्भर बनना है और दूसरों को भी आत्मनिर्भर बनाना है. हमें एकजुट होकर संगठन की मजबूती के लिए काम करना है।इस कार्यक्रम में सतीश चन्द्र,कृष्ण शॉ,कुमार नीरज गोलू,सुनील शाव,कार्तिक राम,सुमित सरकार,अमित वर्मा,प्रवीण कुमार चोटू,दीपक गुप्ता,वाशिम आलम उपस्थित थे.