Rajeev Arun Ekka Transfer: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव और गृह सचिव राजीव अरुण एक्का (Rajeev Arun Ekka) को रविवार की देर शाम ट्रांसफर कर दिया गया है. इन्हें अब पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके पहले बीजेपी विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने राजीव अरुण एक्का से जुड़े एक वीडियो क्लिप को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के ट्रांसफर को इस मामले से जोड़कर देखा जा रहा है.
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का का ट्रांसफर
झारखंड सरकार ने सीएम के प्रधान सचिव और गृह सचिव राजीव अरुण एक्का को उनके वर्तमान पद से हटाते हुए पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया. इसे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी द्वारा श्री एक्का के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने को जोड़कर देखा जा रहा है.
राजीव अरुण एक्का का वीडियो क्लिप
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने रविवार को भाजपा कार्यालय में एक वीडियो जारी किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और गृह सचिव राजीव अरुण एक्का पावर ब्रोकर विशाल चौधरी के घर में फाइल निबटा रहे थे. कहा कि यह वीडियो क्लिप भले ही कम अवधि की है, लेकिन घटना काफी बड़ी है.
बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि राजीव अरुण एक्का उस विशाल चौधरी के घर फाइल निबटा रहे थे, जिसके घर में ईडी ने छापेमारी की थी. कहा कि उसके निजी कार्यालय में बैठकर श्री एक्का सरकार के गृह विभाग की फाइलें निबटा रहे हैं. इस वीडियो में बगल में एक महिला है, जो सचिव श्री एक्का को फाइल दिखाने में सहयोग कर रही है.
सीबीआई जांच की मांग
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा राज्यपाल से मिलकर इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करेगी. वहीं, ईडी को भी इस वीडियो को सौंपने की बात कही. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजीव अरुण एक्का और विशाल चौधरी अकेले नहीं हैं, जांच हुई तो हैरान करने वाली चीजें सामने आएंगी.