Ranchi: पिछले 24 घंटे से पूरे झारखंड में मुसलाधार बारिश जारी है. मौसम विभाग ने रांची समेत 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी है. कुछ ही घंटों में रांची में 30 मिली मिटर बारिश दर्ज की गई है. इससे राजधारी रांची के ज्यादातर इलाके जलमग्न हो गए. वहीं दूसरी ओर रांची के अधिकारी और नेता झाड़ू पकड़कर फोटो खिंचाते नजर आए.
ऊफान पर रांची का हरमू नदी
रांची में इतनी मुसलाधार बारिश हुई की एक लंबे अंतराल के बाद लोगों ने हरमू नदी में ऊफान देखा. कडरू हिंदपीढी डायवर्सन के उपर से हरमू नदी के प्रवाह को बहते देखा गया.
हिन्दपीढ़ी, कांके रोड, हरमू, रातू रोड, कांटाटोली जैसे कई इलाकों के मुख्य सड़क पर जल-जमाव की स्थिति देखी गई. इस बीच शहर के कई इलाकों से घरों के साथ-साथ अस्पतालों में भी बारिश का पानी घुसने की तस्वीरे सामने आई.

सीसीएल दरभंगा हाउस का बाउंड्री घर के आंगन में ढहा
सुबह-सुबह खबर आई कि सीसीएल दरभंगा हाउस के बाउंड्री वॉल हा हिस्सा एक घर के आंगन पर गिर गया. तस्वीरों पता चलता है कि इससे लोगों का काफी नुकसान हुआ है. बताया गया कि बाउंड्री वॉल के बारे में सीसीएल प्रबंधन को कई बार लिखित आवेदन दिया गया, लेकिन वे इसकी सुध नहीं ली. हालांकि तेज बारिश के बीच जान-माल का बड़ा नुकसान होने से बच गया.

सांसद महुआ माजी और रांची डीसी ने झाडू लेकर खिचाई फोटो
एक ओर पूरी रांची मुसलाधार तेज बारिश से परेशान थी, वहीं दूसरी ओर रांची के नेता और अफसर पूर्व नियोजित कार्यक्रम को संपन्न कराने में जुटे रहे. राज्यसभा सांसद महुआ मांझी की ओर से ऐसी ही तस्वीर साझा की गई है. इसमें मैड महुआ माझी रांची नगर निगम की सफाई कर्मियों के साथ सड़क पर झाड़ू करती नजर आ रही हैं.

वहीं दूसरी ओर रांची के उपायुक्त राहुल सिन्हा भी पूर्व नियोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में रांची डीसी सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी शामिल हुए.

रांची नगर निगम की नालियों में मछलियां
त्योहारों का सीजन आने वाला है. ऐसे में राजधानी रांची सफाई के मामले में कितना तैयार है, कुछ ही घंटों की बारिश में खुलासा हो गया है. दो दिन पहले लोकल खबर में एक वीडियो रिपोर्ट दिखाई थी. इसमें हमने बताया था कि शहर में डेंगू महामारी के बीच आईएमए भवन के पास नाली इस तरह जाम है कि स्थानीय लोग वहां से मछली पकड़ रहे हैं.
अमूमन यही हाल पूरी रांची की है. रांची नगर निगम सफाई को लेकर कितनी गंभीर है, यह इस नाली को देखकर लगता है. जब नाली इस तरह जाम रहेगा. तो बारिश का पानी सड़क और घरों में घुसेगा ही. अभी भी समय है रांची नगर निगम सिर्फ टैक्स वसूली में फोकस न करे, अपनी आवश्यक सेवाओं पर भी ध्यान दे.