Ranchi: कुड़मी महतो जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में और कुड़माली भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर एक बार फिर कुड़मी समाज आंदोलन की राह पर है. समाज की तरफ से बताया गया कि 20 सितंबर से झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन किया जाएगा.
इधर, आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने 19 सितंबर को रांची से खुलने वाली 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, 8 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से भेजा जाएगा.
गाजे-बाजे के साथ रोकेंगे ट्रेन
कुड़मी विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार ने दावा किया कि इस बार आर- पार की लड़ाई होगी. क्योंकि, सरकार उनकी मांग को टाल रही है.
ओहदार ने कहा कि 20 सितंबर से झारखंड में मुरी, गोमो, नीमडीह व घाघरा रेलवे स्टेशन, पश्चिम बंगाल में खेमासुली व कुस्तौर रेलवे स्टेशन और ओडिशा में हरिचन्दनपुर, जराइकेला व धनपुर रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन किया जाएगा.
इस आंदोलन में हजारों की संख्या में कुड़मी समाज के लोग अपने पारंपरिक वेशभूषा, छऊ नाच, पाता नाच, नटुवा नाच, घोड़ा नाच और झूमर नाच, ढोल-नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ शामिल होंगे.
अर्जुन मुंडा पर धोखा देने का आरोप
उन्होंने कहा कि कुड़मी समाज अपने संवैधानिक अधिकार के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेगा. ओहदार ने केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा पर धोखा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा जब मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था. लेकिन, अब जब खुदं जनजाति मंत्री हैं तो कुछ नहीं कर रहे हैं. जबकि, देशभर की 16 जातियों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल किया गया है. इनका कभी जनजातीय इतिहास ही नहीं रहा है. मुंडा पक्षपात कर रहे हैं.
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
- आनंदविहार-हटिया एक्सप्रेस
- नई दिल्ली-रांची गरीबरथ
- बनारस-रांची एक्सप्रेस
- इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस
- नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
- धनबाद-अल्लापुझा एक्सप्रेस
- अल्लापुझा-धनबाद एक्सप्रेस
- जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस
ये ट्रेनें रद्द
- भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस
- रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
- आनंदविहार-पुरी एक्सप्रेस
- भागलपुर-रांची एक्सप्रेस
- गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस
- कामाख्या-रांची एक्सप्रेस
- हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस
- हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस
- सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस