Wayanad: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) आज गुरुवार को केरल के वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसे लेकर वायनाड (Wayanad) में सभी तरीके की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
बता दें कि राहुल गांधी अमेठी (Amethi) के साथ-साथ वायनाड से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) भी मौजूद रहेंगीं.
पहले राहुल गांधी एक रोड शो करेंगे
राहुल गांधी के नामांकन को लेकर कांग्रेस कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती. राहुल के नामांकन को लेकर काफी तैयारी की गई है.
बताया जा रहा है कि नामांकन दाखिल करने से पहले राहुल गांधी एक रोड शो करेंगे, जिसमें हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे.
बता दें कि हाल ही में ये घोषणा की गई है थी कि राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट अमेठी के साथ केरल से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. यह पहली बार होगा, जब राहुल गांधी उत्तर प्रदेश से बाहर की किसी सीट पर अपनी ताल ठोकेंगे.
राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका सामना केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से होगा. बीते चुनाव में भी उनको स्मृति ईरानी से काफी कड़ी टक्कर मिली थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने भाजपा की ईरानी को 1.07 लाख वोटों से हराया था.