Rahul Gandhi Press Conference: कांगà¥à¤°à¥‡à¤¸ के पूरà¥à¤µ अधà¥à¤¯à¤•à¥à¤· राहà¥à¤² गांधी ने कहा कि उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ लोकसà¤à¤¾ की सदसà¥à¤¯à¤¤à¤¾ जाने की कोई परवाह नहीं है. वह सच बोलते रहेंगे और सतà¥à¤¤à¤¾ से सवाल पूछते रहेंगे.
राहà¥à¤² गांधी ने शनिवार को पारà¥à¤Ÿà¥€ मà¥à¤–à¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯ में मीडिया से बातचीत करते हà¥à¤ कहा कि à¤à¤¾à¤°à¤¤ में लोकतंतà¥à¤° पर हमले हो रहे हैं और समय-समय पर इसके उदाहरण सामने आते रहते हैं.
उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने केनà¥à¤¦à¥à¤° सरकार से सवाल पूछा कि अडानी की शेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ रà¥à¤ªà¤¯à¥‡ निवेश किसने किया. यह पैसा अडानी का नहीं है. यह पैसा किसने दिया? कहां से आया? यह सवाल बना हà¥à¤† है. लेकिन सरकार ने इस मà¥à¤¦à¥à¤¦à¥‡ पर कोई जवाब नहीं दिया.
राहà¥à¤² ने कहा कि पीà¤à¤® मोदी और गौतम अडानी के रिशà¥à¤¤à¥‡ को लेकर उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने सवाल पूछा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उनके संबोधन को लोकसà¤à¤¾ की कारà¥à¤¯à¤µà¤¾à¤¹à¥€ से हटा दिया गया. संसद में उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ बोलने नहीं दिया गया.
उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा कि लगातार मोदी सरकार देश की लोकतंतà¥à¤° पर हमला कर रही है. लोगों से बोलने का अधिकार छीन रही है.
उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा कि मैं अडानी के मà¥à¤¦à¥à¤¦à¥‡ पर सवाल पूछता रहूंगा, वे मà¥à¤à¥‡ अयोगà¥à¤¯ ठहराकर या मà¥à¤à¥‡ जेल में डालकर डरा नहीं सकते. मैं पीछे नहीं हटूंगा. मैं यहां à¤à¤¾à¤°à¤¤ के लोगों की लोकतांतà¥à¤°à¤¿à¤• आवाज की रकà¥à¤·à¤¾ के लिठहूं.
राहà¥à¤² ने कहा कि संसद में मंतà¥à¤°à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ ने उन पर गंà¤à¥€à¤° आरोप लगाà¤. उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा कि मंतà¥à¤°à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ ने मेरे बारे में à¤à¥‚ठबोला कि मैंने विदेशी हसà¥à¤¤à¤•à¥à¤·à¥‡à¤ª का आहà¥à¤µà¤¾à¤¨ किया, मैंने à¤à¤¸à¤¾ नहीं किया.
राहà¥à¤² ने कहा कि उनकी अयोगà¥à¤¯à¤¤à¤¾ का पूरा खेल अडानी मà¥à¤¦à¥à¤¦à¥‡ से लोगों का धà¥à¤¯à¤¾à¤¨ à¤à¤Ÿà¤•ाने के लिठरचा गया है.
कांगà¥à¤°à¥‡à¤¸ नेता ने कहा कि वह आरोपों का जवाब संसद में देना चाहते थे. लेकिन उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ बोलने का समय नहीं दिया गया.
उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने अपना पकà¥à¤· रखने के लिठलोकसà¤à¤¾ अधà¥à¤¯à¤•à¥à¤· से समय मांगा. इस संबंध में उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने पतà¥à¤° लिखा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
à¤à¤• सवाल के जवाब में राहà¥à¤² ने कहा कि राजनीति उनके लिठफैशन नहीं है, बलà¥à¤•ि तपसà¥à¤¯à¤¾ है. यह तपसà¥à¤¯à¤¾ वह जारी रखेंगे। सरकार से वह डरने वाले नहीं हैं. उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने हमेशा समाज जोड़ने की बात की है. उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कà¤à¥€ à¤à¥€ ओबीसी समाज का अपमान नहीं किया है. à¤à¤¾à¤œà¤ªà¤¾ मà¥à¤¦à¥à¤¦à¥‹à¤‚ से धà¥à¤¯à¤¾à¤¨ à¤à¤Ÿà¤•ाने के लिठतरह-तरह के आरोप उन पर लगाती रही है.
राहà¥à¤² गांधी के समरà¥à¤¥à¤¨ में आये राजनीतिक दलों का धनà¥à¤¯à¤µà¤¾à¤¦ करते हà¥à¤ उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा कि मà¥à¤à¥‡ समरà¥à¤¥à¤¨ देने के लिठमैं सà¤à¥€ विपकà¥à¤·à¥€ दलों को धनà¥à¤¯à¤µà¤¾à¤¦ देता हूं, हम सब मिलकर काम करेंगे.
उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा कि सरकार की घबराहट की पà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤•à¥à¤°à¤¿à¤¯à¤¾ से विपकà¥à¤· को सबसे जà¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾ फायदा होगा. इस सरकार के लिठदेश अडानी है और अडानी देश है.
उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा कि सरकार ने विपकà¥à¤· को à¤à¤• हथियार दे दिया है.
उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा कि मैं बस सच देखता हूं और सच बोलता हूं. मà¥à¤à¥‡ किसी और चीज में दिलचसà¥à¤ªà¥€ नहीं है. यह मेरे खून में है. मेरा नाम गांधी है और मैं किसी से माफी नहीं मांगता.
उलà¥à¤²à¥‡à¤–नीय है कि राहà¥à¤² गांधी लोकसà¤à¤¾ सदसà¥à¤¯à¤¤à¤¾ समापà¥à¤¤ होने के बाद पहली बार आज पारà¥à¤Ÿà¥€ मà¥à¤–à¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯ में मीडिया से मà¥à¤–ातिब हà¥à¤. इस दौरान उनके साथ राजसà¥à¤¥à¤¾à¤¨ के मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ अशोक गहलोत, छतà¥à¤¤à¥€à¤¸à¤—ढ़ के सीà¤à¤® à¤à¥‚पेश बघेल सहित पारà¥à¤Ÿà¥€ के कई वरिषà¥à¤ नेता मà¥à¤–à¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯ में मौजूद रहे.
कांगà¥à¤°à¥‡à¤¸ नेता राहà¥à¤² गांधी की शà¥à¤•à¥à¤°à¤µà¤¾à¤° को लोकसà¤à¤¾ सदसà¥à¤¯à¤¤à¤¾ समापà¥à¤¤ कर दी गई. मानहानि मामले में सूरत की à¤à¤• अदालत दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ दो साल की सजा सà¥à¤¨à¤¾à¤ जाने के बाद लोकसà¤à¤¾ सचिवालय ने यह फैसला लिया. इस संबंध में लोकसà¤à¤¾ सचिवालय ने शà¥à¤•à¥à¤°à¤µà¤¾à¤° को à¤à¤• अधिसूचना जारी कर कहा कि संविधान के अनà¥à¤šà¥à¤›à¥‡à¤¦ 102 (1) और जनपà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¨à¤¿à¤§à¤¿à¤¤à¥à¤µ अधिनियम 1951 की धारा 8 के तहत राहà¥à¤² गांधी की सदसà¥à¤¯à¤¤à¤¾ समापà¥à¤¤ की गई है. हालांकि कांगà¥à¤°à¥‡à¤¸ इस कदम को सियासी बता रही है. पारà¥à¤Ÿà¥€ का कहना है कि राहà¥à¤² को सच बोलने की सजा मिली है.