Rahul Gandhi Bharat Jodo Yaatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से शुरू होकर कठुआ, सांबा से होती हुई भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को अवंतीपोरा से रवाना हो गई है. शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बिरला इंटरनेशनल स्कूल पंपोर के पास जलपान के बाद रात को श्रीनगर के बाहरी इलाके पंथा चौक में ट्रक यार्ड में रूकेगी. रविवार को यात्रा पंथा चौक से शुरू होकर बुलवर्ड रोड पर नेहरू पार्क तक चलेगी. राहुल गांधी की यात्रा का समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में होगा.