Mumbai: बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन का बेटा न केवल अपने माता-पिता के लिए नहीं बल्कि देश के लिए भी नाम कमा रहा है. वेदांत माधवन अबतक कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. अब वेदांत ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में एक या दो नहीं बल्कि सात पदक जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है. इस समय आर. माधवन के बेटे वेदांत की हर तरफ चर्चा हो रही है. वेदांत ने मध्य प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में पांच गोल्ड और दो रजत पदक जीते हैं.
आर. माधवन ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर कर अपने बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर की है. ट्रॉफी और मेडल के साथ अपने बेटे वेदांत की तस्वीर शेयर करते हुए माधवन ने ट्वीट कर कहा, ”ईश्वर की कृपा से 100 मीटर में गोल्ड, 200 मीटर और 1500 मीटर में गोल्ड, 400 मीटर और 800 मीटर में रजत जीता.”

एक अन्य ट्वीट में अभिनेता ने कहा कि शानदार प्रदर्शन और अपक्षा फर्नांडीज और वेदांत माधवन दोनों के परफॉर्मेंस से बहुत खुश हूं, इतना ही नहीं, उन्होंने खेल इंडिया के आयोजन के लिए आर. माधवन ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को भी धन्यवाद दिया.
वैसे वेदांत राष्ट्रीय स्तर के तैराक भी हैं. वेदांत ने अब तक कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है और जीत अपने नाम की है. आर. माधवन हमेशा बेटे का साथ देते नजर आते हैं. अभिनेता ने ट्वीट कर बेटे की हर उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है. इतना ही नहीं बेटे को 2021 में होने वाले ओलिंपिक की ट्रेनिंग के लिए अभिनेता आर. माधवन अपनी पत्नी के साथ दुबई शिफ्ट हो गये थे.