12वीं पास यूपी पुलिस में 3638 जेल वार्डर पदों पर भर्ती के लिये जल्दी करें आवेदन – उत्तर प्रदेश पुलिस ने डायरेक्ट भर्ती के माध्यम से 3638 जेल वार्डर (पुरुष/महिला) उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यदि आप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के साथ कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए मौका है. इस उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करें और इस अवसर का अधिकतर हिस्सा बनें. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2018 है. यूपी पुलिस भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं. और यहाँ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2018 नोटिफिकेशन 2018 की कुछ महत्वपूर्ण हाइलाइट्स हैं.
विभाग – उत्तर प्रदेश पुलिस.
पद – जेल वार्डर.
कुल पद – 3638 पद.
योग्यता – 12वीं पास.
आयु सीमा – 18 – 22 वर्ष (पुरुष) और 18 – 25 वर्ष (महिला).
परीक्षा शुल्क – सभी उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये.
अंतिम तिथि – 28 दिसंबर 2018
वेतन – 21,700 – 69,100 रुपये प्रति माह.
नौकरी स्थान – उत्तर प्रदेश.
आवेदन मोड – ऑनलाइन.
नोटिफिकेशन संख्या – PRPB-1-2(Jail Dept)/2018.
आधिकारिक वेबसाइट – http://uppbpb.gov.in/
12वीं पास यूपी पुलिस में 3638 जेल वार्डर पदों पर भर्ती के लिये जल्दी करें आवेदन
कुल पद – 3638 पदों.
पद का नाम – जेल वार्डर.
1) जेल वार्डर (पुरुष) – 3012 पद.
2) जेल वार्डर (महिला) – 626 पद.
यूपी पुलिस भर्ती के लिए योग्यता मानदंड –
योग्यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट पास हो.
आवेदन शुल्क – डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या बैंक चालान के माध्यम से सभी उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये.
चयन प्रक्रिया – चयन लिखित परीक्षा और पीएसटी पर आधारित होगा.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता परीक्षा –
ऊंचाई – पुरुष के लिए 168 सेमी (जनरल/ ओबीसी/ एससी) और पुरुष (एसटी) के लिए 160 सेमी.
ऊंचाई – महिला के लिए 152 सेमी (जनरल/ ओबीसी/ एससी) और महिला (एसटी)
के लिए 147 सेमी.
छाती – पुरुष के लिए 79 – 84 सेमी (जनरल/ ओबीसी/ एससी) और पुरुष (एसटी) के लिए 77 – 82 सेमी.
नोट – यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्यान से पढ़ना चाहिए.
आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ के माध्यम से 08 दिसंबर 2018 से 28 दिसंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यूपी पुलिस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन –
भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.
ऑनलाइन आवेदन लिंक जल्द ही सक्रिय होगा.
यूपी पुलिस भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियां –
- ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू – 08 दिसंबर 2018
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 28 दिसंबर 2018
About UP Police Recruitment.
उत्तर प्रदेश पुलिस भारत के राज्य उत्तर प्रदेश में २३६,२८६वर्ग.किमी के क्षेत्र में 19 करोड़ जनसंख्या में न्याय एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु उत्तरदायी पुलिस सेवा है. यह पुलिस सेवा न केवल भारत विश्व की सबसे बड़ी पुलिस सेवा है. सेवा के महानिदेशक-पुलिस की कमान की शक्ति १.७० लाख के लगभग है जो 75 जिलों में ३१ सशस्त्र बटालियनों एवं अन्य विशिष्ट स्कंधों में बंटी व्यवस्था का नियामन करती है.