Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वाहन में कैश मिलने के मामले में कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी से बुधवार को लगभग साढ़े दस घंटे पूछताछ की. पूछताछ में कांग्रेस विधायक ने सभी आरोपों को निराधार बताया. वहीं विधायक ने ईडी के कई सवालों के जवाब नहीं दिए.
ईडी की पूछताछ के बाद बाहर निकले विधायक नमन विक्सल काेंगाड़ी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुझ पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वह निराधार हैं. हम लोग कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं. हम पर झूठा आरोप लगाया गया है. उन्होंने बताया कि बिना दबाव के ईडी के कई सवालों का उन्होंने जवाब दिया.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान विधायक नमन ने ईडी को बताया कि सरकार के खिलाफ साजिश करने में मेरा कोई हाथ नहीं था. वह साड़ी खरीदने के लिए कोलकाता गए थे. बरामद रुपये में उनका भी रुपया था.
उन्होंने ईडी को बताया कि विधायक इरफान अंसारी और राजेश कश्यप के साथ मिलकर अपने क्षेत्र के लोगों के लिए वह साड़ियां खरीदने के लिए कोलकाता जा रहे थे. रुपये के स्रोत के बारे में उन्होंने कुछ दस्तावेज और वाउचर पेश किए है.
नमन ने बताया कि उनके प्रतिद्वंद्वियों ने उन्हें बदनाम करने के लिए फंसाया है. इसके अलावा भी कई सवाल ईडी के अधिकारियों ने विधायक से पूछा कई जवाब को उन्होंने टाल दिया.
इससे पहले जनवरी महीने में भी नमन को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर नमन ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे थे. इसके बाद ईडी ने उन्हें दूसरा समन जारी कर 8 फरवरी को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया था.
उल्लेखनीय है कि 30 जुलाई 2022 को कांग्रेस के तीन विधायक एक साथ 48 लाख नकदी के साथ पकड़े गए थे. तब अरगोड़ा थाने में बेरमो विधायक अनूप सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई थी. इसी आधार पर इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था.
अनूप सिंह ने आरोप लगाया था कि विधायकों ने उन्हें 10 करोड़ रुपये देने का प्रलोभन दिया था.