New Delhi: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों के मुद्दों पर गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक की. बैठक खत्म होने के बाद पंजाब सीएम ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने मीडिया को बताया कि बातचीत करके किसानों की समस्या को दूर करने के लिए बीच का रास्ता निकालना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: Live Update: MSP पर लिखित आश्वासन देने को तैयार केंद्र सरकार, बैठक के लिए पहुंचे किसान नेता
गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि हम इस विवाद का जल्द से जल्द हल चाहते हैं. पंजाब के किसानों के प्रदर्शन के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है, साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी असर दिखा है. हमने गृह मंत्री को अपनी बात बता दी है.
पंजाब सीएम ने कहा कि उन्होंने सरकार और किसानों दोनों से ही बीच का रास्ता निकालने की अपील की है. अकाली दल के आरोपों पर पंजाब सीएम ने बोलने से इनकार किया.
इसे भी पढ़ें: सुशील मोदी का इनकम पत्नी से भी कम, लाखों के हैं कर्जदार
केंद्र द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का जो आंदोलन जारी है, उसकी अगुवाई पंजाब ही कर रहा है. पंजाब के करीब पचास किसान संगठन दिल्ली, हरियाणा की सीमाओं पर डटे हुए हैं, अब उनको धीरे-धीरे यूपी, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात के किसानों का समर्थन भी मिलने लगा है.
यही कारण है कि पंजाब सीएम और गृह मंत्री की बैठक को अहम माना जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि किसानों के आंदोलन को रोकने के लिए इस बैठक से कोई हल निकल सकता है.
इसे भी पढ़ें: Dharampal Gulati पाकिस्तान से भारत आए और दुनिया में किया MDH मसालों से अरबों का कारोबार
कैप्टन अमरिंदर ने लगातार केंद्र सरकार से मांग की है कि वो किसानों से बात करे और आंदोलन को खत्म करवाए. बता दें कि पंजाब ही देश में ऐसा राज्य था, जिसने सबसे पहले केंद्र के कानूनों के खिलाफ अपनी विधानसभा में बिल पारित किया था.
2 thoughts on “गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों की समस्या पर क्या कहा”