Ranchi: 60/40 नियोजन नीति के खिलाफ पिछले कई महीनों से विरोध हो रहा है. हेमंत सोरेन सरकार की नई नियोजन नीति को झारखंडी हितों के विपरीत बताया जा रहा है. बजट सत्र के दौरान विपक्षी दलों के द्वारा मौजूदा नियोजन नीति का पुरजोर विरोध हुआ. वहीं सदन के बाहर युवाओं के द्वारा सडक पर भी विरोध देखने को मिला. वहीं अब हेमंत सोरेन के नियोजन नीति के खिलाफ विरोध कमजोर होता दिख रहा है.
दो फाड हुए आंदोलनकारी युवा अभ्यर्थी
60/40 नियोजन नीति के खिलाफ आंदोलन में युवा अभ्यर्थियों में विरोधाभास दिख रहा है. यहां दो गुट मीडिया के सामने अलग-अलग बयान दे रहे हैं. बीते 8 मार्च को झारखंड बंद का ऐलान किया गया था. लेकिन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के समामयिक निधन को वजह बताते हुए इसे स्थगित कर दिया गया. जबकि 8 मार्च को आदिवासी संगठनों ने एक विवादित मामले के खिलाफ रांची बंद करा दिया.

रांची में सफी इमाम के गुट ने 10 अप्रैल को झारखंड बंद का ऐलान किया है. वहीं देवेंद्र महतो के गुट ने 60/40 नियोजन नीति के खिलाफ तीन दिवसीय कार्यक्रम का ऐलान किया है. देवेंद्र 17 अप्रैल को सीएम आवास घेराव करेंगे. 18 को मशाल जुलूस और 19 अप्रैल को झारखंड बंद का ऐलान किया गया है.

आंदोलनकारियों का छुरछुरिया नेता कौन
60/40 नियोजन नीति के खिलाफ इतना मतभेद है कि अब आंदोलनकारी युवा नेता एक दूसरे के खिलाफ खुलकर कटाक्ष कर रहे हैं. हमारे पास कुछ ऐसे व्हाट्सअप स्क्रीन-शॉट्स हैं जहां वे एक-दूसरे की पोल खोल रहे हैं. वे एक-दूसरे को कई मजाकिया उपनाम से संबोधित कर रहे हैं. चैट में एक छुरछुरिया नेता चर्चा का विषय बना हुआ है.