PM Modi Church Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को ईस्टर के अवसर पर दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल पहुंचे और यहां ईसाई समुदाय के आध्यात्मिक नेताओं से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इस मुलाकात और यात्रा से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की हैं.
प्रधानमंत्री ने इससे पहले सुबह सभी को ईस्टर की शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि यह अवसर हमारे समाज में सद्भाव की भावना को मजबूत करने का है. यह लोगों को समाज की सेवा करने और पिछड़ों को सशक्त बनाने में मदद करने के लिए प्रेरित करता है. हम इस दिन प्रभु ईसा मसीह के पवित्र विचारों को याद करते हैं.
एक बयान में सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल कैथोलिक चर्च के फादर फ्रांसिस स्वामीनाथन ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी आज चर्च पहुंचेंगे. उन्हें लगता है कि यह पहली बार है कि कोई प्रधानमंत्री किसी चर्च में आ रहा है.
उल्लेखनीय है कि सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल लेटिन रीति का कैथोलिक कैथेड्रल है. यह नई दिल्ली स्थित सबसे पुराने गिरजाघरों में से एक है.