Chamarajanagar (Karnataka): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं. वो कुछ समय पहले चामराजनगर जिले में स्थित बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंच. यहां उन्होंने जीप से पूरे रिजर्व का दौरा शुरू किया. इस दौरान प्रधानमंत्री विशेष पोशाक में दिखाई दिए.

प्रधानमंत्री मोदी आज जिले की सीमा से सटे तमिलनाडु स्थित मुदुमलाई बाघ अभयारण्य में थेप्पाकडू हाथी शिविर का भी दौरा करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री महावतों से बातचीत भी करेंगे. प्रधानमंत्री पूर्वाह्न करीब 11 बजे बाघ गणना के आंकड़े जारी करेंगे.