New Delhi: आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है. एक तरफ जहां पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों से आम आदमी कराह रहा है वहीं, दूसरी और अब रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भी बड़ा इजाफा हुआ है. रसोई गैस सिलेंडर के दाम में आज आधी रात 12 बजे से 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में अब इसकी कीमत 769 रुपये होगी.
हालांकि, इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की वेबसाइट पर दाम बढ़ने के बारे में कोई अपडेट नहीं है, लेकिन न्यूज़ एजेंसी ANI के हवाले से कीमतों में बढ़ोतरी बताई गई है.
मालूम हो कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं; कुछ जगहों पर इसके दाम 90 से 100 रुपयों के बीच पहुंच गए हैं. मध्य प्रदेश में प्रीमियम पेट्रोल की 100 रुपये के पार हो गई है. मुंबई में पेट्रोल 95 रुपये में बिक रहा है.