Ranchi: भारत की प्रतिष्ठित आर्किटेक्ट एसोसिएशन ने देश के प्रमुख आर्किटेक्ट एवं डिज़ाइन अवार्ड के तहत रांची की प्रज्ञा मित्तल को वर्ष 2023 का मोस्ट इनोवेटिव आर्किटेक्ट के अवार्ड से सम्मानित किया है. प्रज्ञा ने बहुत ही कम समय में यह उपलब्धि हासिल कर ली है.
पुरष्कार पाने के बाद हर्षोल्लास के साथ प्रज्ञा मित्तल ने बताया कि 2017 में देश की प्रतिष्ठित अमिटी विश्वविद्यालय, जयपुर से वास्तु विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई पूरी की. उसके बाद अपनी निरंतर लगन और मेहनत की बदौलत मात्र 6 साल की अल्प अवधि में यह मुकान हासिल किया है.
प्रज्ञा बताती है की करियर को यहाँ तक पहुँचाने में उनके माता-पिता का अहम योगदान रहा है.

प्रज्ञा मित्तल ने वर्ष 2019 में राँची के कॉमर्स टावर में प्रज्ञा मित्तल आर्किटेक्चर स्टूडियो ( PMA.Studio) के नाम से अपनी ख़ुद की फर्म बनाई. पीएमए स्टूडियो पूरे देशभर में आर्किटेक्चर, इंटीरियर डिज़ाइन और लैंड स्कैपिंग से संबंधित अपनी सेवाएं देती है. इसके बाद अपना लक्ष्य निर्धारित कर पूरी मेहनत के साथ अपने काम में लग गई और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.
धीरे धीरे कंपनी को लोग जानने लगे और उनका काम बढ़ता गया. आवासीय भवन, बंगला और शोरूम सहित इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट के साथ साथ कई इंटीरियर और लैंडस्केपिंग प्रोजेक्ट को प्रज्ञा ने सफलतापूर्वक पूरा किया है. वर्तमान में राँची, दिल्ली और गुना सहित झारखंड के भी अन्य ज़िलों में PMA.Studio कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है.