New Delhi: ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. यूएस फ्यूचर्स भी फिलहाल करीब 0.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है. इसी तरह यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र में 1.48 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ बंद हुए. जहां तक एशियाई बाजारों की बात है, तो एसजीएक्स निफ्टी और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स के अलावा शेष सभी बाजारों में तेजी का रुख बना हुआ है.
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान नैस्डेक 0.63 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,466.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने भी 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,982.24 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया. इसके अलावा डाओ जोंस 0.22 प्रतिशत चढ़ कर 32,889.09 अंक के स्तर पर बंद होने में सफल रहा.
जानकारों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सख्त रुख को देखते हुए वॉल स्ट्रीट में चिंता बनी हुई है. माना जा रहा है कि अमेरिका में महंगाई को नियंत्रित करने के लिए यूएस फेड 0.50 प्रतिशत तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है. हालांकि अमेरिका में फियर और ग्रीड इंडेक्स करीब 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62 के स्तर पर आ गया है. माना जा रहा है कि फियर और ग्रीड इंडेक्स में आई गिरावट की वजह से ही पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के सभी सूचकांकों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सख्त रवैया की चिंता के बावजूद मजबूती का माहौल नजर आया था.
यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र में मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे. एफटीएसई इंडेक्स 0.71 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,935.11 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 108.28 अंक यानी 1.48 प्रतिशत की तेजी के साथ पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया. इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 171.69 अंक यानी 1.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,381.43 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में आज सुबह से ही मजबूती का रुख नजर आ रहा है. हालांकि सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद एसजीएक्स निफ्टी और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. एसजीएक्स निफ्टी फिलहाल 0.01 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,485.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स भी 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक कमजोरी के साथ 6,854.33 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है.
दूसरी ओर निक्केई इंडेक्स 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,494.66 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,279.43 अंक के स्तर पर बना हुआ है. हैंग सेंग इंडेक्स में भी अभी तक के कारोबार में 84.45 अंक की तेजी आ चुकी है. फिलहाल ये सूचकांक 0.42 प्रतिशत चढ़ कर 20,027.96 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.97 प्रतिशत उछल कर फिलहाल 2,425.97 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,630.80 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,260.40 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं.