Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

300 kmph की स्पीड से सुपरबाइक चला रहे पॉपुलर यूट्यूबर की हादसे में दर्दनाक मौत

300 kmph की स्पीड से सुपरबाइक चला रहे पॉपुलर यूट्यूबर की हादसे में दर्दनाक मौत

बहुत तेज गति से गाड़ी चलाना बहुत खतरनाक हो सकता है और ऐसी दुर्घटनाएँ हो सकती हैं. इससे लोगों को चोट पहुँचा सकती हैं या यहाँ तक कि लोगों की जान भी ले सकती हैं. दुर्भाग्य से, एक Popular YouTuber जो वीडियो में अपनी बाइक चलाने के लिए जाना जाता था, एक भयानक सडक हादसे का शिकार हो गया. उसका नाम अगस्त्य चौहान था और उसके 12 लाख से ज्‍याद फॉलोवर थे जो उसे YouTube पर देखना पसंद करते थे. वह भारत में देहरादून शहर का रहने वाला था. अगस्‍त्‍य YouTube पर ‘प्रो राइडर 1000’ नाम का चैनल चलाता था.

जानलेवा साबित हुआ यूट्यूबर का तेज रफ्तार

रोड पर जरूरत से ज्यादा तेज रफ्तार जानलेवा साबित हो सकती है, जिसका जीता जागता उदाहरण एक लेटेस्ट दुखद हादसा है, जहां एक यूट्यूबर ने अपनी जान गंवा दी. यूट्यूब में 12 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स रखने वाले बाइक राइडर अगस्त्य चौहान की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है. उत्तराखंड देहरादून के चकराता रोड कापरी ट्रेड सेंटर के रहने वाले अगस्त्य ‘Pro Rider 1000’ के नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते थे.

एक रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त्य नाम का यह YouTuber यमुना एक्सप्रेसवे पर टप्पल इलाके में अपनी बाइक बहुत तेजी से चला रहा था. उनका एक्सीडेंट हो गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. अगस्त्य को अपनी बाइक चलाते हुए खुद के वीडियो बनाना और उन्हें दूसरों के साथ साझा करना पसंद था.

सिर में हेलमेट के बावजूद हुआ बुरी तरह जख्‍मी

खबर में कहा गया है कि एक सड़क पर एक कैमरे ने अगस्त्य चौहान नाम के एक व्यक्ति को कावासाकी निंजा ZX10R नामक एक बहुत तेज और शक्तिशाली मोटरसाइकिल चलाते हुए रिकॉर्ड किया. वह इतनी तेजी से जा रहा था, 300 किलोमीटर प्रति घंटे तक, और वह इसकी वजह से सड़क के बीच में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

READ:  Rahul Gandhi के खिलाफ मानहानि मामले में Jharkhand Highcourt ने फैसला सुरक्षित रखा

सिर की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहने होने के बावजूद अगस्त्य चौहान एक दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए. चोट इतनी बुरी थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मीडिया की खबरों के अनुसार अगस्त्य चौहान अपने यू-ट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाते वक्त आगरा से दिल्ली के बीच बड़ी तेजी से अपनी बाइक चला रहा था. उनके हेलमेट पर एक विशेष कैमरा था जो उनके चारों ओर फिल्म कर सकता था. अफसोस की बात है कि 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जाते समय उनका एक्सीडेंट हो गया और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या हुआ था. वह ट्रिप पर वह चार दोस्तों के साथ था.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

1 thought on “300 kmph की स्पीड से सुपरबाइक चला रहे पॉपुलर यूट्यूबर की हादसे में दर्दनाक मौत”

Leave a Reply

%d